दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के पाले में आज तीन बड़े नेता आ गए हैं. दो बीजेपी (BJP) और एक इनेलो नेता ने (INLD) कांग्रेस पार्टी (Congress) को ज्वॉइन कर लिया है. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में इन नेताओं ने कांग्रेस (Congress) की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा समेत कई नेता मौजूद रहे.
हरियाणा में विभिन्न पार्टियों में शामिल रहे तीन बड़े नेताओं ने आज कांग्रेस पार्टी (Congress) का दामन थाम लिया. बीजेपी से टिकट के दावेदार रहे बिजनेसमैन अशोक गोयल मंगालीवाला (Ashok Goyal), ऐलनाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार रहे पवन बेनीवाल (Pawan Beniwal) और पूर्व सांसद तारा सिंह के बेटे इनेलो नेता कंवरजीत सिंह (Kanwarjeet Singh) आज कांग्रेस में शामिल हो गए.
-
नई दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय से प्रेस वार्ता #Live :-
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लिंक पर क्लिक कर देखें- https://t.co/0lX0ShD7FE
">नई दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय से प्रेस वार्ता #Live :-
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 13, 2021
लिंक पर क्लिक कर देखें- https://t.co/0lX0ShD7FEनई दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय से प्रेस वार्ता #Live :-
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 13, 2021
लिंक पर क्लिक कर देखें- https://t.co/0lX0ShD7FE
अभय चौटाला के खिलाफ लड़ा था चुनाव: सिरसा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट से कभी अभय चौटाला के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पवन बेनीवाल ने भी आज कांग्रेस की सदस्यता ले ली. पिछले विधानसभा चुनाव में पवन बेनीवाल ने बीजेपी की तरफ से अभय चौटाला के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हार गए थे, लेकिन अब बेनीवाल कांग्रेस पार्टी में आ चुके हैं. ऐसे में ऐलनाबाद सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है.
ये भी पढ़ें- गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे हरियाणा CM मनोहर लाल