ETV Bharat / city

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021: हरियाणा में मार्च 2022 में हो सकता है खेल महाकुंभ का आयोजन - केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

हरियाणा में मार्च माह के अंत में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आयोजन हो सकता है. खेल के आयोजन को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए. बता दें कि हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स (khelo India Games In Haryana) का आयोजन 5 से 14 फरवरी तक होने वाला था, लेकिन कोविड की वजह से आयोजन आगे के लिए टाल दिया गया.

हरियाणा में खेलो इंडिया गेम्स
khelo India Games In Haryana
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:19 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (khelo India Games In Haryana) का आयोजन मार्च माह के अंत तक करवाया जा सकता है. सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की कार्यकारी समिति (Executive Committee of Khelo India Youth Games) की तीसरी बैठक हुई. वर्चुअल मीटिंग में आयोजन को लेकर चर्चा हुई. इसके लिए सभी तैयरियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि तिथि पर अंतिम निर्णय केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के परामर्श के बाद लिया जाएगा.

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने निर्देश दिये है कि हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आयोजन मार्च माह के अंत तक करवाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम में सभी प्रकार की सुविधाएं निश्चित समयावधि में सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन खेलों के आयोजन से संबंधित यदि कहीं आधारभूत संरचना के निर्माण में कोई कमी है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए. सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ इन खेलों को सफलतापूर्वक आयोजन करवाएं.

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खेलो इंडिया गेम्स के लॉन्च समारोह का आयोजन कोविड-19 के नियमों की अनुपालना करते हुए किया जाएं. उन्होंने कहा कि जैसा कि अब कोरोना महामारी की लहर में कमी आई है और स्थिति सामान्य हो रही है, इसे देखते हुए तथा अप्रैल माह में विद्यर्थियों की परीक्षाओं के मद्देनजर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन मार्च माह के अंत तक कराया जाना उचित होगा.

बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त ने पीके दास ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल स्टेडियम खेलों के मुताबिक ही तैयार हो ताकि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न आए. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन ने खेलों के आयोजन की तैयारियों पर एक प्रजेंटेशन भी दिया. बैठक में बताया गया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के चौथे संस्करण का शुभारंभ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा. खेलों के आयोजन के लिए बहुउद्देशीय हॉल, मैदान, ट्रैक इत्यादि के मरम्मत और नव निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है. खिलाड़ियों के ठहरने व खाने-पीने के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम खट्टर ने नूंह में दृश्यम केंद्र कंट्रोल रूम का शुभारंभ, 'तीसरी आंख' से रहेगी अपराध पर नजर

खेलो इंडिया में 5 नए खेल- खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार 5 नये खेल शामिल किये गये है. पंजाब का गतका, मणिपुर का थांगटा, केरल का क्लेरीपाईटू, महाराष्ट्र का मलखाम शामिल है. इसके अलावा योगासन को भी इस बार जगह दी गई है. कुछ खेल पंचकूला में और कुछ बाहर भी होंगे. फुटबॉल पंजाब यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भी होगा और ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भी होगा. नए जो पांच खेल जोड़े गए हैं यह पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. वेट लिफ्टिंग का कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज में होगा. टेनिस का खेल जिमखाना क्लब सेक्टर 6 पंचकूला में होगा. जूडो का कार्यक्रम रेड बिशाप होटल में होगा. आर्चरी का खेल पंजाब विश्वविद्यालय के ग्राउंड में होगा. सरकार द्वारा जारी कोरोना की नई गाइडलाइन (new covid guideline) के अनुसार अब इन खेल प्रतियोगिता के होने पर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

दो कैटेगरी में होता है खेल का आयोजन- बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के नाम से जाना जाता था. भारत में जनवरी या फरवरी में वार्षिक तौर पर दो श्रेणियों के लिए ये खेल आयोजित किए जाते हैं. अंडर-18 वर्ष के स्कूली छात्र और अंडर-21 कॉलेज के छात्र. हर साल सर्वश्रेष्ठ एक हजार बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. अभी तक तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा चुका है. 2018 में दिल्ली, 2019 में महाराष्ट्र और 2020 में आसाम में इसका आयोजन हुआ था.

कोविड की वजह से टल गया था आयोजन- 2021 में इसका आयोजन हरियाणा में होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था. अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला समेत कई अन्य जिलों में 5 से 14 फरवरी के बीच होना है. इसमें करीब 10 हजार खिलाड़ी शिरकत करेंगे. आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला का सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar In Panchkula) ने अधिकारियों के साथ दौरा किया था, लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से इसके आयोजन को आगे के लिए टाल दिया गया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (khelo India Games In Haryana) का आयोजन मार्च माह के अंत तक करवाया जा सकता है. सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की कार्यकारी समिति (Executive Committee of Khelo India Youth Games) की तीसरी बैठक हुई. वर्चुअल मीटिंग में आयोजन को लेकर चर्चा हुई. इसके लिए सभी तैयरियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि तिथि पर अंतिम निर्णय केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के परामर्श के बाद लिया जाएगा.

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने निर्देश दिये है कि हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आयोजन मार्च माह के अंत तक करवाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम में सभी प्रकार की सुविधाएं निश्चित समयावधि में सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन खेलों के आयोजन से संबंधित यदि कहीं आधारभूत संरचना के निर्माण में कोई कमी है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए. सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ इन खेलों को सफलतापूर्वक आयोजन करवाएं.

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खेलो इंडिया गेम्स के लॉन्च समारोह का आयोजन कोविड-19 के नियमों की अनुपालना करते हुए किया जाएं. उन्होंने कहा कि जैसा कि अब कोरोना महामारी की लहर में कमी आई है और स्थिति सामान्य हो रही है, इसे देखते हुए तथा अप्रैल माह में विद्यर्थियों की परीक्षाओं के मद्देनजर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन मार्च माह के अंत तक कराया जाना उचित होगा.

बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त ने पीके दास ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल स्टेडियम खेलों के मुताबिक ही तैयार हो ताकि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न आए. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन ने खेलों के आयोजन की तैयारियों पर एक प्रजेंटेशन भी दिया. बैठक में बताया गया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के चौथे संस्करण का शुभारंभ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा. खेलों के आयोजन के लिए बहुउद्देशीय हॉल, मैदान, ट्रैक इत्यादि के मरम्मत और नव निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है. खिलाड़ियों के ठहरने व खाने-पीने के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम खट्टर ने नूंह में दृश्यम केंद्र कंट्रोल रूम का शुभारंभ, 'तीसरी आंख' से रहेगी अपराध पर नजर

खेलो इंडिया में 5 नए खेल- खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार 5 नये खेल शामिल किये गये है. पंजाब का गतका, मणिपुर का थांगटा, केरल का क्लेरीपाईटू, महाराष्ट्र का मलखाम शामिल है. इसके अलावा योगासन को भी इस बार जगह दी गई है. कुछ खेल पंचकूला में और कुछ बाहर भी होंगे. फुटबॉल पंजाब यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भी होगा और ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भी होगा. नए जो पांच खेल जोड़े गए हैं यह पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. वेट लिफ्टिंग का कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज में होगा. टेनिस का खेल जिमखाना क्लब सेक्टर 6 पंचकूला में होगा. जूडो का कार्यक्रम रेड बिशाप होटल में होगा. आर्चरी का खेल पंजाब विश्वविद्यालय के ग्राउंड में होगा. सरकार द्वारा जारी कोरोना की नई गाइडलाइन (new covid guideline) के अनुसार अब इन खेल प्रतियोगिता के होने पर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

दो कैटेगरी में होता है खेल का आयोजन- बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के नाम से जाना जाता था. भारत में जनवरी या फरवरी में वार्षिक तौर पर दो श्रेणियों के लिए ये खेल आयोजित किए जाते हैं. अंडर-18 वर्ष के स्कूली छात्र और अंडर-21 कॉलेज के छात्र. हर साल सर्वश्रेष्ठ एक हजार बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. अभी तक तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा चुका है. 2018 में दिल्ली, 2019 में महाराष्ट्र और 2020 में आसाम में इसका आयोजन हुआ था.

कोविड की वजह से टल गया था आयोजन- 2021 में इसका आयोजन हरियाणा में होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था. अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला समेत कई अन्य जिलों में 5 से 14 फरवरी के बीच होना है. इसमें करीब 10 हजार खिलाड़ी शिरकत करेंगे. आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला का सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar In Panchkula) ने अधिकारियों के साथ दौरा किया था, लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से इसके आयोजन को आगे के लिए टाल दिया गया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.