ETV Bharat / city

आने वाले दिनों में हरियाणा और चंडीगढ़ में 45 डिग्री से ज्यादा होगा तापमान- मौसम विभाग - हरियाणा तापमान

हरियाणा में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मंगलवार को हिसार में दिन का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है.

Temperature will exceed 45 degree in Haryana and Chandigarh
मौसम केन्द्र चंडीगढ़
author img

By

Published : May 27, 2020, 6:47 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है. जिससे आम जनजीवन पर इसका असर दिखने लगा है. दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा बढ़ेगा.

अभी और बढ़ेगा तापमान- मौसम विभाग

चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने ईटीवी भारत से कहा कि फिलहाल चंडीगढ़ का तापमान करीब 43 डिग्री के आसपास बना हुआ है. लेकिन अगले दो दिनों में ये बढ़कर 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा. चंडीगढ़ में भी आने वाले दिनों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच जाएगा. हालांकि जून में तापमान ज्यादा रहेगा लेकिन वो घटता-बढ़ता रहेगा.

आने वाले दिनों में हरियाणा और चंडीगढ़ में 45 डिग्री से ज्यादा होगा तापमान -मौसम विभाग

पश्चिमी विक्षोभ से राहत मिलेगी- मौसम विभाग

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. 30 मई को चंडीगढ़ और हरियाणा के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन जून के पहले हफ्ते में तापमान फिर से बढ़ जाएगा.

दक्षिण हरियाणा में ज्यादा गर्मी होगी- मौसम विभाग

उन्होंने कहा कि हरियाणा के दक्षिणी जिले गर्मी की चपेट में ज्यादा आएंगे. हिसार में अभी से 48 डिग्री तापमान दर्ज किया जा चुका है. हिसार में इतना तापमान 1998 में दर्ज किया गया था. हरियाणा में राजस्थान की सीमा से लगे सभी जिलों में गर्मी का कहर बढ़ेगा.

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पंचकूला और यमुनानगर को छोड़कर पूरे हरियाणा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. 30 मई को पश्चिमी विक्षोभ से मौसम बदलेगा. तेज हवाएं चलेंगी और बारिश को सकती है. लेकिन जून महीने में फिर से गर्मी बढ़ेगी.

फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के ज्यादा आसार नजर नहीं आ रहे हैं. क्योंकि मानसून भी अभी दूर है. सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक मॉनसून अभी बंगाल की खाड़ी तक पहुंचा है और उसे हरियाणा तक आने में कुछ समय और लगेगा लेकिन तब तक लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- धान पर सियासी जंग, किसान बोले- सरकार के साथ लठ उठाकर भी लड़ना पड़े तो हम लड़ेंगे

चंडीगढ़: हरियाणा में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है. जिससे आम जनजीवन पर इसका असर दिखने लगा है. दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा बढ़ेगा.

अभी और बढ़ेगा तापमान- मौसम विभाग

चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने ईटीवी भारत से कहा कि फिलहाल चंडीगढ़ का तापमान करीब 43 डिग्री के आसपास बना हुआ है. लेकिन अगले दो दिनों में ये बढ़कर 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा. चंडीगढ़ में भी आने वाले दिनों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच जाएगा. हालांकि जून में तापमान ज्यादा रहेगा लेकिन वो घटता-बढ़ता रहेगा.

आने वाले दिनों में हरियाणा और चंडीगढ़ में 45 डिग्री से ज्यादा होगा तापमान -मौसम विभाग

पश्चिमी विक्षोभ से राहत मिलेगी- मौसम विभाग

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. 30 मई को चंडीगढ़ और हरियाणा के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन जून के पहले हफ्ते में तापमान फिर से बढ़ जाएगा.

दक्षिण हरियाणा में ज्यादा गर्मी होगी- मौसम विभाग

उन्होंने कहा कि हरियाणा के दक्षिणी जिले गर्मी की चपेट में ज्यादा आएंगे. हिसार में अभी से 48 डिग्री तापमान दर्ज किया जा चुका है. हिसार में इतना तापमान 1998 में दर्ज किया गया था. हरियाणा में राजस्थान की सीमा से लगे सभी जिलों में गर्मी का कहर बढ़ेगा.

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पंचकूला और यमुनानगर को छोड़कर पूरे हरियाणा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. 30 मई को पश्चिमी विक्षोभ से मौसम बदलेगा. तेज हवाएं चलेंगी और बारिश को सकती है. लेकिन जून महीने में फिर से गर्मी बढ़ेगी.

फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के ज्यादा आसार नजर नहीं आ रहे हैं. क्योंकि मानसून भी अभी दूर है. सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक मॉनसून अभी बंगाल की खाड़ी तक पहुंचा है और उसे हरियाणा तक आने में कुछ समय और लगेगा लेकिन तब तक लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- धान पर सियासी जंग, किसान बोले- सरकार के साथ लठ उठाकर भी लड़ना पड़े तो हम लड़ेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.