दिल्ली: एक तरफ लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के पार्टी पदाधिकारियों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. प्रदेश की सभी दस सीटों पर निगाह जमाए बीजेपी ने चुनावी किला फतेह करने के लिए कैबिनेट मंत्रियों को टिकट देने की रणनीति बदली है और स्थानीय धुरंधरों पर दांव खेलने का फैसला लिया है.
इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पार्टी का कोई भी नेता या छोटे से छोटा कार्यकर्ता चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर सकता है. किसी भी बड़े मंत्री या नेता पर चुनाव लड़ने की किसी तरह की कोई बंदिश नहीं है.