चंडीगढ़: खेल मंत्रालय ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. सूत्रों की माने पद्म पुरूस्कारों के लिए मंत्रालय 9 महिला एथलीटों के नामों की सिफारिश की है. जिसमें रेसलर विनेश फोगाट को भी पद्मश्री पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. इतना ही नहीं छह बार की वर्ल्ड चैम्पियन महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम को पद्म विभूषण के लिए नामित किया गया है. वो देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान के लिए नामित होने वाली पहली महिला एथलीट बन गईं. स्टार शटलर पीवी सिंधु को पद्म भूषण के लिए नामित किया गया.
ताऊ ने सिखाए पहलवानी के गुर
विनेश फोगाट, गीता और बबीता फोगाट की चचेरी बहन हैं. 25 अगस्त 1994 को विनेश फोगाट का जन्म हुआ. जब वो 10 साल की थी तो उनके पिता की हत्या कर दी गई. जिसके बाद से उनके ताऊ महावीर फोगाट ने उन्हें पहलवानी के गुर सिखाए.
-
Sports Ministry sources: MC Mary Kom nominated for Padma Vibhushan and Shuttler PV Sindhu nominated for Padma Bhushan. Wrestler Vinesh Phogat, Table Tennis player Manika Batra and cricketer Harmanpreet Kaur nominated for Padma Shri awards. pic.twitter.com/3QRDk3AEgW
— ANI (@ANI) September 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sports Ministry sources: MC Mary Kom nominated for Padma Vibhushan and Shuttler PV Sindhu nominated for Padma Bhushan. Wrestler Vinesh Phogat, Table Tennis player Manika Batra and cricketer Harmanpreet Kaur nominated for Padma Shri awards. pic.twitter.com/3QRDk3AEgW
— ANI (@ANI) September 12, 2019Sports Ministry sources: MC Mary Kom nominated for Padma Vibhushan and Shuttler PV Sindhu nominated for Padma Bhushan. Wrestler Vinesh Phogat, Table Tennis player Manika Batra and cricketer Harmanpreet Kaur nominated for Padma Shri awards. pic.twitter.com/3QRDk3AEgW
— ANI (@ANI) September 12, 2019
करियर खत्म होने का था डर
रियो ओलंपिक में विनेश के पैर में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उनके भविष्य पर सवालिया निशान लग गए थे. विनेश सर्जरी करवाने के लिए तैयार नहीं थीं, क्योंकि उन्हें लगता था कि सर्जरी के बाद कही उनका करियर ही न खत्म हो जाए. लेकिन परिवार की जिद और डॉक्टर के आश्वासन के बाद सर्जरी के लिए मान गई और आज वह उसी लय पर कायम हैं.
दो एशियाड में पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान
विनेश ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता और दो एशियाड में पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा वह 2018 एशियाई चैम्पियनशिप में रजत और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.
विनेश की उपलब्धियां
- 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड
- 2014 एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज
- 2017 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर
- 2018 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर
- 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड
- 2018 एशियन गेम्स में गोल्ड