चंडीगढ़: हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल खत्म (Roadways Strike ends in Haryana) हो गई है. बीती रात को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ हुई वार्ता के बाद यूनियन ने यह फैसला लिया है. सरकार ने रोडवेज चालक की हत्या मामले में परिजनों की मांगे मान ली है. आज सभी बसें रूटों पर रवाना होंगी. गुरुवार को पूरे प्रदेश में रोडवेज कर्मचारी की हत्या के विरोध में बसों के पहिये जाम रहे. इसकी वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
मृतक जगबीर के परिवार को मिलेगा मुआवजा- सोनीपत रोड रेज केस (Sonipat road rage Case) में सरकार ने मृतक जगबीर के परिवार के एक सदस्य को सरकार नौकरी देने की बात कही है. सरकार की ओर से कहा गया है कि जगबीर के परिवार को सी क्लास की स्थाई नौकरी मिलेगी. इसके अलावा मृतक के परिवार को मुआवजा देने की भी बात कही गई है. मृतक के परिवार को मुआवजे के लिए परिवहन मंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सिफारिश भेजेंगे. इसके अलावा रोड रेज केस सोनीपत में घायल कर्मचारी फतेह सिंह को भी आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है.
क्या है मामला - गौरतलब है कि 6 सितंबर को सोनीपत के कुंडली इलाके में थार जीप से कुचलकर रोडवेज ड्राइवर की हत्या कर दी गई (Roadways driver crushed by Thar in Sonipat) थी. मृतक जगबीर दिल्ली डिपो में चालक के पद पर तैनात था. वह मंगलवार की सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था. जगबीर सोनीपत बस डिपो से दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गया. जैसे ही बस बहालगढ़ पहुंची तो चंडीगढ़ से आ रही एक थार जीप के ड्राइवर से रास्ते को लेकर जगबीर की कहासुनी हो गई. बस के कंडक्टर ने बताया कि साइड देने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद कुंडली थाने के पास बस रोककर ड्राइवर और कंडक्टर ने थार चालक को समझाने के लिए नीचे उतरे लेकिन थार चालक ने ड्राइवर जगबीर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कंडक्टर फतेह सिंह को भी गंभीर चोटें आई हैं. वारदात को अंजाम देकर थार चालक मौके से फरार हो गया.
मृतक ड्राइवर के बेटे ने भी किया सुसाइड- थार जीप से कुचलकर मारे गए रोडवेज ड्राइवर के बेटे ने भी जहर खाकर खुदकुशी कर (Son Commit Suicide after father death in Sonipat) ली. बताया जा रहा है कि संदीप अपने पिता की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका. संदीप ने वहीं पर जाकर जहर खाया जहां पिता का अंतिम संस्कार हुआ था. गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात उसकी मौत हो गई.