पटना/चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के पुत्र कौशल किशोर बुधवार को जेडीयू में शामिल हुए. उनके साथ पूर्व विधायक सबा जफर सहित अन्य नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके लिए कल यानि 8 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख है. जबकि दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. चुनाव परिणाम 10 नवंबर को आएगा.
ये भी पढ़िए: बबीता फोगाट ने खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, बिहार में करेंगी बीजेपी का प्रचार
प्रचार में जुटे प्रत्याशी
एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद सिंबल बांटने का सिलसिला जारी है. जिस प्रत्याशी की उम्मीदवारी तय हो गई है. वो क्षेत्र में प्रचार में जुट गए हैं.