चंडीगढ़: पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अगर बात चंडीगढ़ की करें तो यहां भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को चंडीगढ़ में छह नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 440 हो गई है, जिसमें से 364 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं.
मंगलवार को चंडीगढ़ में जो छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं इनमें से तीन मरीज सेक्टर-40 के रहने वाले हैं, दो मरीज सेक्टर-23 के हैं और एक मरीज धनास का रहने वाला है. इसके अलावा मंगलवार को 15 मरीजों को ठीक होने के बाद पीजीआई से छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में इस साल कांवड़ यात्रा पर रोक, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
बता दें कि, चंडीगढ़ में अब तक मिले 440 कोरोना मरीजों में से कुल 364 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 70 है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 7,689 लोगों की सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 7219 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 28 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.