चंडीगढ़: ट्राइसिटी में कर्फ्यू का दूसरा दिन है और सड़कों पर पहले दिन के मुकाबले आवाजाही बेहद कम नजर आने लगी है. लोग घरों में हैं और सड़कों पर पुलिस नाकेबंदी कर बिना किसी कारण घूमने वाले लोगों से सख्ती से निपट रही है.
चंडीगढ़ से लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है और चंडीगढ़ में आने वाले वाहनों से चंडीगढ़ पुलिस पूछताछ करके ही शहर में एंट्री दे रही है. वहीं, चंडीगढ़ में सुबह और शाम के समय दूध और सब्जियों के लिए कतारें लग रही हैं.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. लेकिन लोग अपने जरूरत के समान के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं. दूध और संब्जियों के दुकानों पर भीड़ देखी जा सकती है. जो कि प्रशासन के लिए परेशानी के सबब पर रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना से जंगः इलाज का खर्च उठाएगी प्रदेश सरकार, हेल्थ वर्कर्स के लिए घोषणा