चंडीगढ़: नामांकन भरने के बाद आज स्क्रूटनी का दिन है. आज चुनाव अधिकारी उम्मीदवारों के फॉर्म की छंटनी करेंगे और छंटनी करने बाद दो दिन का समय नाम वापसी के लिए दिया जाएगा. इतना ही नहीं अब सभी उम्मीदवारों को अपने हथियार जमा कराने होंगे, वहीं, चुनाव खर्च की निगरानी पर्यवेक्षक करेंगे.
स्क्रूटनी के बाद कर्मचारियों की ड्यूटी की प्रक्रिया होगी शुरू
हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब बारह हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इनमें पुलिस, अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ी व पोलिंग स्टाफ भी शामिल हैं. जिला प्रशासन ने चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मचारियों का डाटा तैयार करना शुरू कर दिया है. नामांकन की स्क्रूटनी के बाद कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
प्रशासन लगातार शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रयासरत
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इस क्रम में जिला प्रशासन विभिन्न विभागों को पत्र लिख कर चुनाव ड्यूटी के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की सूची मांगी है. सूचना विज्ञान केंद्र करीब बारह हजार कर्मचारियों का डाटा तैयार में जुटा है. सूचना विज्ञान अधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों से करीब साढ़े छह हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके बाद छह हजार सुरक्षा बल भी लगाए जाएंगे. कर्मचारियों का डाटा तैयार होने के बाद पोलिंग पार्टियों का गठन शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: इंद्रजीत दहिया ने जयतीर्थ दहिया पर कसा तंज, कहा- चोर चोरी से जाए हेराफेरी से नहीं
साल 2014 में क्या रहे थे नतीजे
हरियाणा में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. हरियाणा में आखिरी चुनाव साल 2014 में 15 अक्टूबर को हुए थे. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी सर्वाधिक 47 सीट जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 15 सीटें आई थी. आईएनएलडी को 19 सीटों पर जीत मिली थी. हरियाणा जनहित कांग्रेस को राज्य में दो विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणी अकाली दल को एक-एक सीटों पर जीत मिली थी. साल 2014 में राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.
किसे कितने फीसदी वोट ?
बीजेपी- 46%
कांग्रेस- 22%
जेजेपी-8 %
INLD- 3%
अन्य-21%