ETV Bharat / city

हरियाणा में जल्द खुलेंगे स्कूल, करनाल और सोनीपत के स्कूलों से होगी शुरूआत - haryana schools will open

करनाल जिले के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निगधू व सोनीपत जिले के उच्च विद्यालय बजीदपुर के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कक्षाएं शुरू करने को पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा अपनी सहमति दर्ज करवाई है.

schools in haryana will be opened soon
हरियाणा में जल्द खुलेंगे स्कूल, करनाल और सोनीपत के स्कूलों से होगी शुरूआत
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 10:44 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार अभिभावकों की सहमति के बाद दसवीं व बारहवीं की कक्षाएं शुरू करने जा रही है. सोनीपत और करनाल जिले के दो स्कूल शुरुआत में परीक्षण के तौर पर खोले जाएंगे, जिनमें कक्षाएं लगाई जाएंगी. स्कूल खोलने का फैसला बच्चों और उनके माता-पिता की सहमति के बाद लिया गया है.

स्कूल खुलने का इंतजार

दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की कक्षाएं शुरू करने के लिए बीते दिनों प्रदेश सरकार ने सर्वे कराया था. जिसमें करनाल जिले के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निगधू व सोनीपत जिले के उच्च विद्यालय बजीदपुर के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कक्षाएं शुरू करने को पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा अपनी सहमति दर्ज करवाई है. जिस के बाद शिक्षा निदेशालय ने दोनों जिलों के शिक्षा अधिकारियों को इन स्कूलों में कक्षाएं लगाने की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.

schools in haryana will be opened soon
हरियाणा में जल्द खुलेंगे स्कूल
कक्षा शुरू कर वीडियो बनाई जाएगी निदेशालय ने कहा है कि अनलॉक-4 के दौरान भविष्य में स्कूलों को खोलने के पूरे प्रबंध करने हैं. इसलिए करनाल व सोनीपत के एक-एक स्कूल में दसवीं व बारहवीं की कक्षा शुरू कर वीडियो बनाई जाएगी. इसका प्रसारण एजुसेट पर पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों को दिखाया जाएगा. जिससे मानक संचालन प्रक्रिया का पालन विद्यार्थियों को कराने में मदद मिलेगी.

फ़िल्म में पूरी जानकारी होगी कि कोविड के बावजूद कैसे पठन पाठन कराया जाएगा. सामाजिक दूरी की पालना कैसे करनी है और किस तरह स्कूल में पढ़ना है. विभाग के अनुसार वीडियो फ़िल्म बनाने के लिए टीम इसी सप्ताह स्कूलों में पहुंचेगी. विभाग के विशेषज्ञों की टीम भी इस दौरान स्कूलों में मौजूद रहेगी. स्कूल मुखिया व खंड शिक्षा अधिकारी बच्चों को कक्षा के लिए बुलाने से पहले अभिभावकों की लिखित सहमति भी लेंगे.

ये बरतेंगे सावधानियां

  • मास्क, सैनिटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन मुहैया कराया जाएगा
  • तापमान मापने की मशीनें भी दोनों स्कूलों में होना अनिवार्य की गई हैं
  • रोटेशन में काम करेगा स्कूल का स्टाफ

हरियाणा सरकार ने सर्वे में मिले अभिभावकों के समर्थन के बाद स्कूल खोलने के लिए हरी झंडी दे दी है. प्रयोग के तौर पर सबसे पहले करनाल व सोनीपत में स्कूल खोले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सबसे पहले खुलेंगे ये दो सरकारी स्कूल, देखिए कैसी है तैयारी

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार अभिभावकों की सहमति के बाद दसवीं व बारहवीं की कक्षाएं शुरू करने जा रही है. सोनीपत और करनाल जिले के दो स्कूल शुरुआत में परीक्षण के तौर पर खोले जाएंगे, जिनमें कक्षाएं लगाई जाएंगी. स्कूल खोलने का फैसला बच्चों और उनके माता-पिता की सहमति के बाद लिया गया है.

स्कूल खुलने का इंतजार

दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की कक्षाएं शुरू करने के लिए बीते दिनों प्रदेश सरकार ने सर्वे कराया था. जिसमें करनाल जिले के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निगधू व सोनीपत जिले के उच्च विद्यालय बजीदपुर के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कक्षाएं शुरू करने को पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा अपनी सहमति दर्ज करवाई है. जिस के बाद शिक्षा निदेशालय ने दोनों जिलों के शिक्षा अधिकारियों को इन स्कूलों में कक्षाएं लगाने की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.

schools in haryana will be opened soon
हरियाणा में जल्द खुलेंगे स्कूल
कक्षा शुरू कर वीडियो बनाई जाएगी निदेशालय ने कहा है कि अनलॉक-4 के दौरान भविष्य में स्कूलों को खोलने के पूरे प्रबंध करने हैं. इसलिए करनाल व सोनीपत के एक-एक स्कूल में दसवीं व बारहवीं की कक्षा शुरू कर वीडियो बनाई जाएगी. इसका प्रसारण एजुसेट पर पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों को दिखाया जाएगा. जिससे मानक संचालन प्रक्रिया का पालन विद्यार्थियों को कराने में मदद मिलेगी.

फ़िल्म में पूरी जानकारी होगी कि कोविड के बावजूद कैसे पठन पाठन कराया जाएगा. सामाजिक दूरी की पालना कैसे करनी है और किस तरह स्कूल में पढ़ना है. विभाग के अनुसार वीडियो फ़िल्म बनाने के लिए टीम इसी सप्ताह स्कूलों में पहुंचेगी. विभाग के विशेषज्ञों की टीम भी इस दौरान स्कूलों में मौजूद रहेगी. स्कूल मुखिया व खंड शिक्षा अधिकारी बच्चों को कक्षा के लिए बुलाने से पहले अभिभावकों की लिखित सहमति भी लेंगे.

ये बरतेंगे सावधानियां

  • मास्क, सैनिटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन मुहैया कराया जाएगा
  • तापमान मापने की मशीनें भी दोनों स्कूलों में होना अनिवार्य की गई हैं
  • रोटेशन में काम करेगा स्कूल का स्टाफ

हरियाणा सरकार ने सर्वे में मिले अभिभावकों के समर्थन के बाद स्कूल खोलने के लिए हरी झंडी दे दी है. प्रयोग के तौर पर सबसे पहले करनाल व सोनीपत में स्कूल खोले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सबसे पहले खुलेंगे ये दो सरकारी स्कूल, देखिए कैसी है तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.