ETV Bharat / city

सागर हत्याकांडः क्या अब सुशील कुमार से छीन लिए जाएंगे ओलंपिक मेडल? जानिए क्या हैं IOC के नियम - सागर धनखड़ पहलवान

सागर हत्याकांड में आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या सुशील कुमार से ओलंपिक मेडल छीन लिए जाएंगे. इस बारे में आईओसी के नियम क्या कहते हैं. क्या ऐसा हो सकता है.

sushil kumar
sushil kumar
author img

By

Published : May 27, 2021, 6:20 PM IST

Updated : May 28, 2021, 7:20 PM IST

चंडीगढ़ः सागर हत्याकांड में आरोपी अंतरराष्ट्रीय पहलवान और ओलंपियन सुशील कुमार (sushil kumar) को हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुके पहलवान सुशील कुमार पर एक और पहलवान सागर धनखड़ (sagar dhankhar) की हत्या का आरोप है. जिसके बाद रेलवे ने उन्हें नौकरी से सस्पेंड कर दिया तो सभी ये जानने के इच्छुक हैं कि क्या अब सुशील कुमार से उनके मेडल छीन लिए जाएंगे.

सुशील कुमार से छीने जाएंगे मेडल ?

पहलवान सागर धनखड़ की मां ने ईटीवी भारत पर ये मांग की थी कि सुशील कुमार से उनके मेडल छीन लिए जाएं. लेकिन क्या ऐसा हो सकता है इस मामले में ओलंपिक के नियम क्या कहते हैं. तो इसका जवाब है कि सुशील कुमार से उनके मेडल नहीं छीने जाएंगे क्योंकि आईओसी (IOC) (International Olympic Committee) का चाबुक केवल खेल के मैदान तक ही चलता है. मैदान के बाहर जाकर कोई खिलाड़ी क्या करता है उससे आईओसी का कोई लेना देना नहीं होता है.

sushil kumar
सुशील कुमार ने दो बार ओलंपिक में जीता है मेडल

ये भी पढ़ेंः मृतक पहलवान सागर की मां की मांग- सुशील कुमार से छीने जाएं सारे मेडल और सम्मान

पहले भी जेल जा चुके हैं कई ओलंपियन

पहलवान सुशील कुमार कोई पहले ओलंपिक खिलाड़ी नहीं हैं जो खेल के मैदान से जेल तक जा पहुंचे. उनसे पहले भी दुनियाभर के लगभग 33 ओलंपिक खिलाड़ी जेल जा चुके हैं लेकिन उनसे उनके मेडल नहीं छीने गए. इसका मतलब है कि अभी तो सुशील कुमार आरोपी हैं, अगर उन पर आने वाले वक्त में आरोप सिद्ध हो जाते हैं और सजा हो जाती है तब भी उनसे ओलंपिक मेडल नहीं छीने जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार के 4 साथियों को किया गिरफ्तार, काला आसौदा और नीरज बवाना गैंग के हैं कुख्यात बदमाश

अमेरिकी तैराक का है ताजा मामला

आपको याद होगा कि हाल ही में जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हुए तो व्हाइट हाउस(white house) में काफी हिंसा हुई थी. इसमें तैराक क्लीट केलर (Klete Keller) का नाम सामने आया था. क्लीट केलर ने 8 ओलंपिक मेडल जीते थे. इस पर उनके मेडल वापस लेने की मांग हुई लेकिन इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने ऐसा नहीं किया.

ये भी पढ़ेंः मृतक सागर की मां बोली- सुशील को फांसी की सजा होनी चाहिए, तभी मेरे बेटे को इंसाफ मिलेगा

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक 4 मई, 2021 को रात करीब एक-दो बजे दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद था. सागर और उसके कुछ दोस्तों को सुशील के साथी स्टेडियम लेकर पहुंचे. यहां सुशील कुमार और उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह से पीटा और उसकी हत्या कर दी. उसके बाद से ही सुशील कुमार फरार था. लेकिन 23 मई को उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया.

चंडीगढ़ः सागर हत्याकांड में आरोपी अंतरराष्ट्रीय पहलवान और ओलंपियन सुशील कुमार (sushil kumar) को हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुके पहलवान सुशील कुमार पर एक और पहलवान सागर धनखड़ (sagar dhankhar) की हत्या का आरोप है. जिसके बाद रेलवे ने उन्हें नौकरी से सस्पेंड कर दिया तो सभी ये जानने के इच्छुक हैं कि क्या अब सुशील कुमार से उनके मेडल छीन लिए जाएंगे.

सुशील कुमार से छीने जाएंगे मेडल ?

पहलवान सागर धनखड़ की मां ने ईटीवी भारत पर ये मांग की थी कि सुशील कुमार से उनके मेडल छीन लिए जाएं. लेकिन क्या ऐसा हो सकता है इस मामले में ओलंपिक के नियम क्या कहते हैं. तो इसका जवाब है कि सुशील कुमार से उनके मेडल नहीं छीने जाएंगे क्योंकि आईओसी (IOC) (International Olympic Committee) का चाबुक केवल खेल के मैदान तक ही चलता है. मैदान के बाहर जाकर कोई खिलाड़ी क्या करता है उससे आईओसी का कोई लेना देना नहीं होता है.

sushil kumar
सुशील कुमार ने दो बार ओलंपिक में जीता है मेडल

ये भी पढ़ेंः मृतक पहलवान सागर की मां की मांग- सुशील कुमार से छीने जाएं सारे मेडल और सम्मान

पहले भी जेल जा चुके हैं कई ओलंपियन

पहलवान सुशील कुमार कोई पहले ओलंपिक खिलाड़ी नहीं हैं जो खेल के मैदान से जेल तक जा पहुंचे. उनसे पहले भी दुनियाभर के लगभग 33 ओलंपिक खिलाड़ी जेल जा चुके हैं लेकिन उनसे उनके मेडल नहीं छीने गए. इसका मतलब है कि अभी तो सुशील कुमार आरोपी हैं, अगर उन पर आने वाले वक्त में आरोप सिद्ध हो जाते हैं और सजा हो जाती है तब भी उनसे ओलंपिक मेडल नहीं छीने जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार के 4 साथियों को किया गिरफ्तार, काला आसौदा और नीरज बवाना गैंग के हैं कुख्यात बदमाश

अमेरिकी तैराक का है ताजा मामला

आपको याद होगा कि हाल ही में जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हुए तो व्हाइट हाउस(white house) में काफी हिंसा हुई थी. इसमें तैराक क्लीट केलर (Klete Keller) का नाम सामने आया था. क्लीट केलर ने 8 ओलंपिक मेडल जीते थे. इस पर उनके मेडल वापस लेने की मांग हुई लेकिन इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने ऐसा नहीं किया.

ये भी पढ़ेंः मृतक सागर की मां बोली- सुशील को फांसी की सजा होनी चाहिए, तभी मेरे बेटे को इंसाफ मिलेगा

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक 4 मई, 2021 को रात करीब एक-दो बजे दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद था. सागर और उसके कुछ दोस्तों को सुशील के साथी स्टेडियम लेकर पहुंचे. यहां सुशील कुमार और उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह से पीटा और उसकी हत्या कर दी. उसके बाद से ही सुशील कुमार फरार था. लेकिन 23 मई को उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : May 28, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.