गुरुग्राम: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर 10 स्थित सामान्य अस्पताल में एमआईआर और सिटी स्कैन लैब का (Inauguration MIR and City Scan Lab in Gurugram) उद्घाटन किया. इसके अलावा हीरो होंडा चौक के पास बन रहे रोड का भी निरक्षण किया. बता दें कि पहले यह लैब सिविल लाइन के पुराने अस्पताल में चल रही थी. जिसे अब गुरुग्राम के सेक्टर 10 सामान्य अस्पताल में शुरू किया गया है.
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Union Minister of State Rao Inderjit Singh) ने लोगों की सुविधा के लिए इस लैब को अब पूरी तरह से शुरू किया गया है जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं में भी बेहतर कदम इसे बताया है. इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हीरो हौंडा चौक के नजदीक बन रहे रोड का भी निरीक्षण किया. राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के सामान्य अस्पताल के निर्माण को लेकर भी या अश्वासन दिया कि जल्द ही गुरुग्राम का सामान्य अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा.
इस बीच उन्होंने हरियाणा सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा और कहा कि विकास कार्यों की कुछ फाइलें चंडीगढ़ जाकर धीमी गति से चलने लगती है जिसके चलते कुछ विकास कार्यों में काफी देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बनने जा रहे हैं इस अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगे 400 से ज्यादा बेड के इस अस्पताल में तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से इस अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा गुरुग्राम की निगरानी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के आदेश जारी किए तो वहीं कुछ विकास कार्य चल रहे हैं उनकी जानकारी भी ली.