चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बार फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को निशाने पर लिया है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है कि ''आर खट्टर ये भरे पेड़ क्यों काट दिए इनके नीचे छोटे-छोटे बालक खेल लिया कर दे, इनकी लगाने की प्रक्रिया गलत थी तो काट दिए'.
बता दें कि कांग्रेस राज में लगाए गए 1983 पीटीआई टीचर को कोर्ट के आदेश के बाद हटा दिया गया था. जिसके बाद से पीटीआई टीचर लगातार सरकार के अलग-अलग मंत्रियों के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते मंगलवार को भी बड़ी संख्या में पीटीआई टीचरों ने गुड़गांव में सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने प्रदर्शन किया था.
-
निर्दोष PTI अध्यापक और खट्टर साहेब!!! pic.twitter.com/BXkdsIdigp
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">निर्दोष PTI अध्यापक और खट्टर साहेब!!! pic.twitter.com/BXkdsIdigp
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 18, 2020निर्दोष PTI अध्यापक और खट्टर साहेब!!! pic.twitter.com/BXkdsIdigp
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 18, 2020
ये भी पढ़िए: बाहर से आने की सूचना छुपाने पर धारा 188 के तहत दर्ज होगा केस- सिरसा डीसी
जिसको लेकर रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है, सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हरे भरे पेड़ काटने का काम किया है. बता दें कि सुरजेवाला पिछले कुछ दिनों से प्रदेश सरकार में लगातार हमलावर हो रहे हैं.