ETV Bharat / city

कोरोना फंड के लिए खट्टर सरकार हर रोज सुना रही नए तुगलकी फरमान- सुरजेवाला - रणदीप सुरजेवाला विरोध 5 रु स्कूली बच्चे कोरोना फंड

रणदीप सुरजेवाला ने कोरोना रिलीफ फंड को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि खट्टर सरकार हर रोज नए तुगलकी फरमान सुना रही है. अब कोरोना फंड के लिए हर स्कूली बच्चे से 5 रु लेने का फरमान सुना दिया है जिसका हम विरोध करते हैं.

randeep surjewala
randeep surjewala
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 8:02 AM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड को लेकर सरकार को लगातार घेरते आ रहे हैं. पहले क्लास C, क्लास D, क्लास 3 व क्लास 4 के कर्मचारियों का वेतन काटने के मामले को लेकर, फिर किसान की फसल से 3 से 4 किलो अनाज को लेकर और अब स्कूली बच्चों से 5 रु लेने को लेकर सुरजेवाला सरकार का विरोध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि खट्टर साहब को आए दिन एक नया तुगलकी फरमान जारी करना है. खट्टर सरकार ने कल देर रात एक नया तुगलकी फरमान और जारी कर दिया कि हरियाणा के लगभग 50 लाख स्कूली बच्चों से ₹5 खट्टर साहब के कोरोना फंड में लिया जाएगा. आदरणीय खट्टर साहब किसान से कोरोना फंड के नाम पर आप जबरन वसूली कर रहे हैं 3 से 4 किलो अनाज की फिर चाहे वो सरसों हो या आगे आनेवाला गेहूं हो.

ये भी पढ़ें- अपना वादा भूले दुष्यंत चौटाला, उचाना की जनता को देना पड़ेगा टोल टैक्स

आपने सभी क्लास C, क्लास D, क्लास 3 व क्लास 4 के कर्मचारियों का भी बगैर उनकी अनुमति के जबरन पैसा काट लिया और लगभग 100 करोड वहां से इकट्ठा कर लिया और अब आप बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं? आपने तो फरमान जारी कर दिया ₹5 प्रति बच्चा काटने का अब स्कूल डीईओ व स्कूल मैनेजमेंट के माध्यम से यह सारा पैसा आप बच्चों से रिकवर करेंगे. 2.5 करोड रु अगर आप और ले भी लेंगे कोरोना फंड में तो क्या हो जाएगा. आप इस तरह के तुगलकी फरमान जारी करना बंद कीजिए.

सुरजेवाला ने कहा कि हमारी यह मांग है कि फौरी तौर से बच्चों से 5 रु की रिकवरी कोरोना फंड के लिए खट्टर साहब बंद करें. ये हमारी आपसे हाथ जोड़कर विनती है. इस प्रकार के तुगलकी फरमान जारी करने की बजाए किसान की फसल खरीदने, दुकानदार का व्यवसाय चलाने व मजदूर को राशन देने इन पर ध्यान दीजिए न की वसूली पर.

ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउनः चंडीगढ़ में बदहाल प्रवासी मजदूर, सुविधाएं नहीं दे पा रहा प्रशासन !

चंडीगढ़: कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड को लेकर सरकार को लगातार घेरते आ रहे हैं. पहले क्लास C, क्लास D, क्लास 3 व क्लास 4 के कर्मचारियों का वेतन काटने के मामले को लेकर, फिर किसान की फसल से 3 से 4 किलो अनाज को लेकर और अब स्कूली बच्चों से 5 रु लेने को लेकर सुरजेवाला सरकार का विरोध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि खट्टर साहब को आए दिन एक नया तुगलकी फरमान जारी करना है. खट्टर सरकार ने कल देर रात एक नया तुगलकी फरमान और जारी कर दिया कि हरियाणा के लगभग 50 लाख स्कूली बच्चों से ₹5 खट्टर साहब के कोरोना फंड में लिया जाएगा. आदरणीय खट्टर साहब किसान से कोरोना फंड के नाम पर आप जबरन वसूली कर रहे हैं 3 से 4 किलो अनाज की फिर चाहे वो सरसों हो या आगे आनेवाला गेहूं हो.

ये भी पढ़ें- अपना वादा भूले दुष्यंत चौटाला, उचाना की जनता को देना पड़ेगा टोल टैक्स

आपने सभी क्लास C, क्लास D, क्लास 3 व क्लास 4 के कर्मचारियों का भी बगैर उनकी अनुमति के जबरन पैसा काट लिया और लगभग 100 करोड वहां से इकट्ठा कर लिया और अब आप बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं? आपने तो फरमान जारी कर दिया ₹5 प्रति बच्चा काटने का अब स्कूल डीईओ व स्कूल मैनेजमेंट के माध्यम से यह सारा पैसा आप बच्चों से रिकवर करेंगे. 2.5 करोड रु अगर आप और ले भी लेंगे कोरोना फंड में तो क्या हो जाएगा. आप इस तरह के तुगलकी फरमान जारी करना बंद कीजिए.

सुरजेवाला ने कहा कि हमारी यह मांग है कि फौरी तौर से बच्चों से 5 रु की रिकवरी कोरोना फंड के लिए खट्टर साहब बंद करें. ये हमारी आपसे हाथ जोड़कर विनती है. इस प्रकार के तुगलकी फरमान जारी करने की बजाए किसान की फसल खरीदने, दुकानदार का व्यवसाय चलाने व मजदूर को राशन देने इन पर ध्यान दीजिए न की वसूली पर.

ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउनः चंडीगढ़ में बदहाल प्रवासी मजदूर, सुविधाएं नहीं दे पा रहा प्रशासन !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.