चंडीगढ़: देश में लॉक डाउन के कारण लोग अपने घरों में रह कर ही इस बार बैसाखी मना रहे हैं. वहीं प्रदेश के नेताओं और मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को ट्विटर के माध्यम से बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं और लोगों से अपील की है कि घर के अंदर रह कर ही पर्व मनाएं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके बैसाखी की बधाईयां दी और लिखा कि बैसाखी नई किरण, नई उम्मीद, नई शुरुआत का प्रतीक है. आशा करता हूं यह बैसाखी कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक नई शुरुआत लेकर आए. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे घर पर रहें व घर में बैसाखी मनाए और दुनिया के लिए एक नई शुरुआत की प्रार्थना करें.
-
बैसाखी नई किरण, नई उम्मीद, नई शुरुआत का प्रतीक है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आशा करता हूँ यह बैसाखी कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक नई शुरुआत लेकर आए।
मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे घर पर रहें व घर में बैसाखी मनाए और दुनिया के लिए एक नई शुरुआत की प्रार्थना करें🙏🏼#HappyBaisakhi 🌾 pic.twitter.com/3EoFKsR9yy
">बैसाखी नई किरण, नई उम्मीद, नई शुरुआत का प्रतीक है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 13, 2020
आशा करता हूँ यह बैसाखी कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक नई शुरुआत लेकर आए।
मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे घर पर रहें व घर में बैसाखी मनाए और दुनिया के लिए एक नई शुरुआत की प्रार्थना करें🙏🏼#HappyBaisakhi 🌾 pic.twitter.com/3EoFKsR9yyबैसाखी नई किरण, नई उम्मीद, नई शुरुआत का प्रतीक है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 13, 2020
आशा करता हूँ यह बैसाखी कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक नई शुरुआत लेकर आए।
मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे घर पर रहें व घर में बैसाखी मनाए और दुनिया के लिए एक नई शुरुआत की प्रार्थना करें🙏🏼#HappyBaisakhi 🌾 pic.twitter.com/3EoFKsR9yy
वहीं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट करके प्रदेशवासियों का बैसाखी की बधाईयां दी और लिखा कि अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
-
अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/93YeGIVcuN
— Kumari Selja (@kumari_selja) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/93YeGIVcuN
— Kumari Selja (@kumari_selja) April 13, 2020अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/93YeGIVcuN
— Kumari Selja (@kumari_selja) April 13, 2020
क्यों मनाते हैं बैसाखी?
हिंदी कैलेंडर के अनुसार इस दिन को हमारे सौर नव वर्ष की शुरुआत के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन लोग अनाज की पूजा करते हैं और फसल के कटकर घर आ जाने की खुशी में भगवान और प्रकृति को धन्यवाद करते हैं. देश के अलग-अलग जगहों पर इसे अलग नामों से मनाया जाता है-जैसे असम में बिहू, बंगाल में नबा वर्षा, केरल में पूरम विशु के नाम से लोग इसे मनाते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में फेस मास्क पहनना हुआ जरूरी, नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना