चंडीगढ़: कोरोना काल में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों पर कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा है. बता दें कि पेट्रोल की कीमतों में शनिवार को 59 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 58 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. कीमतों की समीक्षा 82 दिनों तक स्थगित रखने के बाद लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है.
कांग्रेस ने बताया लूट
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला से बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम पर सवाल खड़े किए हैं. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को ट्वीट कर इसे लूट बताया और सरकार पर सवाल खड़ा किया है कि कोरोना महामारी में कितनी लूट और?
वहीं हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी कोरोना काल में पेट्रोल डीज़ल के दाम को जनता पर मार बतया है. उन्होंने लिखा कि महामारी में भी जनता पर ऐसी मार...आखिर क्यों?
आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने 82 दिनों तक कीमतों की समीक्षा को स्थगित रखने के बाद रविवार को लागत के अनुरूप फेरबदल की शुरुआत की थी. सात दिन में पेट्रोल के दामों में 3.9 रुपये प्रति लीटर और डीजल की दर में 4 रुपये प्रति लीटर की कुल वृद्धि हुई है. बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम पर सरकार को विपक्ष घेर रहा है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: खनन माफिया आगे-आगे, पुलिस पीछे-पीछे, फिल्मी स्टाइल में 3 घंटे तक चली रेस