चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जोरदार अंदाज में जीत हासिल करते हुए फिर से सत्ता में वापसी की है. योगगुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है. बाबा रामदेव ने कहा कि वायनाड में राहुल गांधी की जीत से कांग्रेस अनाथ होने से बच गई.
चंडीगढ़ पीजीआई में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बाबा रामदेव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस पर करारा तंज कसा. रामदेव ने कहा कि वायनाड में राहुल गांधी की जीत से कांग्रेस अनाथ होने से बच गई.
पीएम मोदी ने राहुल को शीर्षासन करवा दिया- रामदेव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को शीर्षासन करवा दिया है. अब उन्हें ध्यान योग करना चाहिए. साथ ही बाबा रामदेव ने लोकसभा चुनाव में पराजित कांग्रेसियों को भी कपालभाति और अनुलोम-विलोम करने की सलाह दी. बाबा रामदेव ने कहा कि कपालभाति और अनुलोम विलोम उनके लिए सही रहेगा.
अच्छा रहा प्रियंका गांधी बनारस से नहीं लड़ी चुनाव- रामदेव
इसके अलावा प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अच्छा किया कि प्रियंका गांधी ने बनारस से चुनाव नहीं लड़ा नहीं तो उनका पॉलिटिकल करियर खत्म हो जाता.
साध्वी प्रज्ञा को अमानवीय यातनाएं दी गई- रामदेव
साध्वी प्रज्ञा के सवाल पर भी स्वामी रामदेव खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा को अमानवीय यातनाएं केवल शक के आधार पर दी गई थी, लेकिन नाथूराम गोडसे पर दिए गए उनके बयान को स्वीकार नहीं किया जा सकता.
पीएम मोदी ने 5 साल में रखी विकास की बुनियाद- रामदेव
भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर स्वामी रामदेव ने कहा कि 5 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास की जो बुनियाद रखी है. अब आने वाले 20 सालों में उनके ऊपर भवन खड़ा होगा.