चंडीगढ़: उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर के बीच राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चा तेज हो गई (Nav Sankalp Shivir udaipur) है. इस बीच इस चिंतन शिविर में राहुल गांधी का एक ऐसा फैन भी देखने को मिला जो पिछले 12 साल से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर प्रचार कर रहा है. टीशर्ट से लेकर स्टीकर तक पर राहुल गांधी का फोटो लगाकर युवक कांग्रेस का झंडा लहराता घूम रहा (Rahul Gandhi big Fan Pandit Dinesh Sharma) है.
खुद को युवक ने राहुल गांधी के रंग में रंगा हुआ है. हरियाणा जिले के काकरोद गांव के पंडित दिनेश शर्मा 12 सालों से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर घूम रहे हैं. जहां भी राहुल गांधी की रैली होती है वह उनका प्रशंसक पंडित दिनेश शर्मा भी तिरंगा लेकर पहुंचता है. दिनेश शर्मा कहते हैं कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहिए क्योंकि उनमें नई ऊर्जा और उमंग है.