ETV Bharat / city

Tokyo Olympics: स्टार शटलर पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, हरियाणा से मिली ढेर सारी बधाइयां - pv sindhu latest news

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शटलर पीवी सिंधु (pv sindhu) ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश के लिए इतिहास रच दिया है. सिंधु का ओलंपिक खेलों में यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने साल 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. इसके साथ ही सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं.

pv-sindhu-won-bronze-medal-in-tokyo-olympics-2020
स्टार शटलर पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, हरियाणा से मिली ढेर सारी बधाइयां
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 7:12 AM IST

चंडीगढ़: स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु (pv sindhu) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कांस्य पदक जीत लिया है. रविवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-9 चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराया. वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु को इस मुकाबले को जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने महज 52 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

इस जीत के साथ ही देश भर से पीवी सिंधु (pv sindhu) को शुभकामनाएं मिल रही हैं. हरियाणा के नेताओं और खिलाड़ियों ने भी पीवी सिंधु को जीत की बधाई दी. स्टार पहलवान गीता फोगाट ने गर्ल्स पावर का जिक्र करते हुए कहा कि देश की छोरियां किसी से कम नहीं है.

  • ओलम्पिक में छोरियाँ कर रही हैं कमाल 💪🇮🇳
    पीवी सिंधु ने बहुत ही बेहतरीन खेल खेलते हुए जीता कांस्य पदक 🥉✌️👏🇮🇳
    बहुत -१ बधाई पूरे देश को आप पर गर्व है #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/rDKfoHGTiL

    — geeta phogat (@geeta_phogat) August 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए मेडल के बड़े दावेदार बजरंग पुनिया ने भी पीवी सिंधु (pv sindhu) को जीत पर बधाई दी.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी पीवी सिंधु (pv sindhu) को टोक्यो ओलंपिक में जीते गए ब्रॉन्ज मेडल पर बधाई दी और कहा कि देश को आप पर गर्व है.

  • Heartiest Congratulations to @Pvsindhu1 on winning the #Bronze medal for India at #Tokyo2020 .

    लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर आपने इतिहास रचा है, हिंदुस्तान सदैव आप पर गर्व करेगा।#PVSindhu pic.twitter.com/FqGOqNedp7

    — Dushyant Chautala (@Dchautala) August 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इनेलो के बड़े नेता अभय चौटाला ने भी स्टार शटलर पीवी सिंधु (pv sindhu) को जीत की बधाई दी.

इसके अलावा कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी पीवी सिंधु (pv sindhu) को इस खास उपलब्धि को हासिल करने पर ढेर सारी शुभकामनाएँ दी.

  • बहुत बधाई!@Pvsindhu1 को #Badminton स्पर्धा में कांस्य पदक🥉जीतने पर ढेरों बधाई व शुभकामनाएं।

    आपने #Olympics में लगातार 2 पदक जीतकर पहली भारतीय महिला खिलाड़ी होने का जो कीर्तिमान बनाया है उससे सभी देशवासी गौरवान्वित हैं। pic.twitter.com/U0kz8ehfZF

    — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चंडीगढ़: स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु (pv sindhu) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कांस्य पदक जीत लिया है. रविवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-9 चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराया. वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु को इस मुकाबले को जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने महज 52 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

इस जीत के साथ ही देश भर से पीवी सिंधु (pv sindhu) को शुभकामनाएं मिल रही हैं. हरियाणा के नेताओं और खिलाड़ियों ने भी पीवी सिंधु को जीत की बधाई दी. स्टार पहलवान गीता फोगाट ने गर्ल्स पावर का जिक्र करते हुए कहा कि देश की छोरियां किसी से कम नहीं है.

  • ओलम्पिक में छोरियाँ कर रही हैं कमाल 💪🇮🇳
    पीवी सिंधु ने बहुत ही बेहतरीन खेल खेलते हुए जीता कांस्य पदक 🥉✌️👏🇮🇳
    बहुत -१ बधाई पूरे देश को आप पर गर्व है #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/rDKfoHGTiL

    — geeta phogat (@geeta_phogat) August 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए मेडल के बड़े दावेदार बजरंग पुनिया ने भी पीवी सिंधु (pv sindhu) को जीत पर बधाई दी.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी पीवी सिंधु (pv sindhu) को टोक्यो ओलंपिक में जीते गए ब्रॉन्ज मेडल पर बधाई दी और कहा कि देश को आप पर गर्व है.

  • Heartiest Congratulations to @Pvsindhu1 on winning the #Bronze medal for India at #Tokyo2020 .

    लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर आपने इतिहास रचा है, हिंदुस्तान सदैव आप पर गर्व करेगा।#PVSindhu pic.twitter.com/FqGOqNedp7

    — Dushyant Chautala (@Dchautala) August 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इनेलो के बड़े नेता अभय चौटाला ने भी स्टार शटलर पीवी सिंधु (pv sindhu) को जीत की बधाई दी.

इसके अलावा कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी पीवी सिंधु (pv sindhu) को इस खास उपलब्धि को हासिल करने पर ढेर सारी शुभकामनाएँ दी.

  • बहुत बधाई!@Pvsindhu1 को #Badminton स्पर्धा में कांस्य पदक🥉जीतने पर ढेरों बधाई व शुभकामनाएं।

    आपने #Olympics में लगातार 2 पदक जीतकर पहली भारतीय महिला खिलाड़ी होने का जो कीर्तिमान बनाया है उससे सभी देशवासी गौरवान्वित हैं। pic.twitter.com/U0kz8ehfZF

    — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.