चंडीगढ़: 2018 में अमित नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पेड़ पर लटकी मिली थी. इसके बाद यह मामला काफी चर्चाओं में रहा था. मामला सामने आने के बाद मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस की तरफ से मृतक के ही मौसेरे भाइयों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस की तरफ से 302 धारा के तहत मामला दर्ज किया गया मगर उसके बाद इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई. पुलिस की तरफ से आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने के चलते मृतक के पिता ने इस मामले में डीजीपी से लेकर सभी उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई मगर गिरफ्तारी नहीं हुई. जिसके बाद अब मृतक के पिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए एसपी समेत हरियाणा सरकार को नोटिस भेजकर मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं. हाई कोर्ट ने 28 फरवरी तक मामले में स्टेटस रिपोर्ट दायर करने को कहा है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के बाद पूरे हरियाणा में लागू हुआ ये ट्रैफिक नियम, मुख्य सचिव ने जारी किया नोटिस
इस दौरान याचिकाकर्ता पक्ष के वकील शौकीन सिंह वर्मा ने कहा कि जिस धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है वह बहुत बड़ी धारा है. बावजूद इसके पुलिस की तरफ से ना तो इस मामले में कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की गई और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
उन्होंने कहा कि अगर जिन युवकों पर हत्या का आरोप है वे बेकसूर हैं तो इस मामले में पुलिस की तरफ से कैंसिलेशन रिपोर्ट भी दायर नहीं की गई. ऐसे में पुलिस की भूमिका इस पूरे मामले में संदिग्ध है और मृतक के पिता पुलिस पर दबाव होने का आरोप लगा चुके हैं.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवालिया निशान उठाते हुए हाईकोर्ट में गुहार लगाई गई है. देखना यह होगा कि पुलिस की तरफ से अपनी स्टेटस रिपोर्ट में हाई कोर्ट को आगामी 28 फरवरी को क्या जवाब दिया जाता है.
ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज