चंडीगढ़: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के नए वाइस चांसलर के तौर पर प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की नियुक्ति हुई है. हरियाणा सरकार ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है.
हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य की तरफ से जारी एक लेटर में इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है. प्रोफेसर सचदेवा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर के पद पर तैनात थे. 68 साल के प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा जल्द से जल्द कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर के पद पर ज्वॉइन करेंगे.