नई दिल्ली/ चंडीगढ़: वायु प्रदूषण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को उच्च स्तरीय बैठक की.
जानकारी के मुताबिक कैबिनेट सेक्रेटरी भी प्रदूषण के हालात पर लगातार नजर रखेंगे. वहीं पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के मुख्य सचिवों को हर रोज अपने-अपने राज्यों के जिलों में प्रदूषण के हालात पर लगातार मॉनिटर करने के लिए भी कहा गया है.
केंद्र कड़ी नजर रखे हुए है
बैठक में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 7 औद्योगिक समूहों और प्रमुख यातायात गलियारों पर मुख्य ध्यान केंद्रित किया गया है. केंद्र सरकार निर्माण गतिविधियों के अलावा प्रदूषणकारी इकाइयों और कचरे को जलाने पर कड़ी नजर रखे हुए है. याद रहे कि प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव ने 24 अक्टूबर को स्थिति की समीक्षा की थी.
ये अधिकारी बैठक में रहे शामिल
बता दें कि बैठक में प्रधान मंत्री के प्रधान सलाहकार, कैबिनेट सचिव, और कृषि, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, कैबिनेट सचिवालय, CPCB अध्यक्ष, IMD के महानिदेशक, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कैबिनेट सचिवों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के सचिव शामिल थे.
गौरतलब है कि दिवाली के बाद से ही दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के कारण एयर क्वॉलिटी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है. प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है. लोग प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का साहारा लेने को मजबूर हैं. वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में 4 और 5 नवंबर को स्कूल बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-