रोहतकः रोहतक पहुंचे बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि प्रदेश का बिजली संकट अस्थायी है. बस कुछ दिन में हालात सामान्य हो जायेंगे. रणजीत चौटाला ने बिजली संकट के लिए भीषण गर्मी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि गर्मी ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग बढ़ गई है. बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से भी मुलाकात की थी.
इससे पहले भिवानी में रणजीत चौटाला बिजली संकट के लिए दिल्ली को भी जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. उन्होंने कहा था अप्रत्याशित गर्मी व दिल्ली सरकार द्वारा प्रदेश को बिजली आपूर्ति में अड़ंगा लगाने के कारण यह बिजली संकट पैदा हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा को इसके पूल की 700 मेगावाट बिजली दी जानी मंजूर की थी. अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय में न जाते तो न्यायालय इस पर रोक नहीं लगाता.
ये भी पढ़ें-एक सप्ताह में दूर हो जाएगी हरियाणा में बिजली संकट- बिजली मंत्री
रणजीत चौटाला सोमवार को रोहतक के संकट मोचन मंदिर में एक समारोह में पहुंचे थे. बिजली मंत्री ने कहा कि हरियाणा में सभी थर्मल प्लांट में 100 प्रतिशत बिजली का उत्पादन हो रहा है. जबकि पंजाब समेत कुछ राज्यों में सिर्फ 50 प्रतिशत ही बिजली का उत्पादन है. एक सवाल के जवाब में रणजीत चौटाला ने कोयला को राष्ट्रीय मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि कोयले की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पिछले एक साल में लाइन लॉस यानि बिजली चोरी में कमी आई है. पहले लाइन लॉस 31 प्रतिशत था, जो अब 13.46 प्रतिशत रह गया है.