चंडीगढ़ः हरियाणा में NRC को लेकर चुनाव से पहले राजनीति गर्मा गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के एनआरसी को लेकर दिए गए बयान के बाद अलग-अलग राजनीतिक प्रतिक्रयाएं सामने आ रही हैं. एक तरफ जहां एक विपक्षी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने NRC पर मुख्यमंत्री का समर्थन किया है तो दूसरे विपक्षी नेता दुष्यंत चौटाला ने उनका विरोध किया है.
दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा ?
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने एनआरसी को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे सीएम प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम टकराव पैदा करना चाहते हैं. क्योंकि एनआरसी का हरियाणा में कोई ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा. ये कदम केवल एजेंडा और प्रोपेगंडा के प्रयास में उठाया गया है.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा था ?
दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में कहा था कि हम भी प्रदेश में एनआरसी लागू करना चाहते हैं. ताकि जो लोग विदेशी हैं उनकी पहचान करके देश से बाहर किया जा सके.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा था ?
दिल्ली में गुलाम नबी आजाद अशोक अरोड़ा को कांग्रेस में शामिल कराने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे तब पत्रकारों ने गुलाम नबी आजाद से एनआरसी को लेकर सवाल पूछा लेकिन उन्होंने जवाब न देकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ माइक बढ़ाते हुए कहा कि उसका जवाब ये देंगे. जिसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो लोग विदेशी हैं उन्हें देश के बाहर जाना ही होगा. ये सरकार का काम है कि विदेशियों की पहचान करे और उन्हें देश से बाहर का रास्ता दिखाए.
ये भी पढ़ें- NRC पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्यों किया सरकार का समर्थन, जानिए पीछे की कहानी
एनआरसी क्या है ?
नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस इसी को शॉर्ट में एनआरसी लिखा जाता है. इस रजिस्टर में जिन लोगों का नाम होता है उन्हें भारत का वैध नागरिक माना जाता है. फिलहाल ये रजिस्टर सिर्फ असम ने तैयार किया है जिस पर काफी विवाद हुआ है.