ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क, 6 राज्यों के अधिकारियों की हुई अंतर्राज्यीय बैठक - six state police interstate meeting panchkula

पंचकूला में हरियाणा विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए 6 राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में राज्यों की सीमा पर पुलिस चौकसी को लेकर चर्चा हुई.

police interstate meeting panchkula
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 9:26 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव की अध्यक्षता में पंचकूला में अंतर्राज्यीय पुलिस बैठक हुई. इस बैठक में पंचकूला पुलिस मुख्यालय 6 राज्य पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. यह बैठक हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर खुफिया जानकारियों को साझा कर समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस की तैयारी
अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करवाने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ बेहतर तालमेल अत्यंत महत्वपूर्ण है. उपयुक्त समन्वय के साथ हाल ही में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और घटना-मुक्त तरीके से संपन्न हुआ.

इस बैठक में अवैध हथियारों और शराब की आपूर्ति को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय नाकों और सीमा क्षेत्र में चेक-पोस्ट को मजबूत करने पर जोर दिया गया. चुनाव के दौरान सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर भी सहमति बनी ताकि एक दूसरे के इलाके में होने वाली गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहे.

police interstate meeting panchkula
पंचकूला में अंतर्राज्यीय पुलिस बैठक

72 घंटे पहले सील होंगे अंतर्राज्यीय चेक-पोस्ट
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), श्री नवदीप सिंह विर्क ने 21 अक्टूबर, 2019 को होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों से किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय चेक पोस्टों पर सतर्कता बरतने का आग्रह किया.

उन्होने कहा कि सभी चेक-पोस्ट को मतदान से 72 घंटे पहले पूरी तरह से सील किया जाना चाहिए. हरियाणा पुलिस ने कानून व्यवस्था के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों से अवैध वस्तुओं की तस्करी और अन्य अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पर्याप्त और पुख्ता इंतजाम किए हैं.

ये भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त, सभी विभागों में तालमेल बनाने के निर्देश

वीवीआईपी की सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा
बैठक में 6 पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने अवैध शराब, अवैध हथियार, नकदी की आवाजाही, मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने, उद्घोषित अपराधियों, बेल जम्पर्स और लम्बित गैर-जमानती वारंटों को अंजाम देने सहित कई चुनाव संबंधी कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. इसके अतिरिक्त, मतदान के 72 घंटे पहले अंतर्राज्यीय सीमाओं की सीलिंग और राज्य में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले वीवीआईपी की सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की गई.

पंचकूला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव की अध्यक्षता में पंचकूला में अंतर्राज्यीय पुलिस बैठक हुई. इस बैठक में पंचकूला पुलिस मुख्यालय 6 राज्य पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. यह बैठक हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर खुफिया जानकारियों को साझा कर समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस की तैयारी
अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करवाने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ बेहतर तालमेल अत्यंत महत्वपूर्ण है. उपयुक्त समन्वय के साथ हाल ही में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और घटना-मुक्त तरीके से संपन्न हुआ.

इस बैठक में अवैध हथियारों और शराब की आपूर्ति को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय नाकों और सीमा क्षेत्र में चेक-पोस्ट को मजबूत करने पर जोर दिया गया. चुनाव के दौरान सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर भी सहमति बनी ताकि एक दूसरे के इलाके में होने वाली गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहे.

police interstate meeting panchkula
पंचकूला में अंतर्राज्यीय पुलिस बैठक

72 घंटे पहले सील होंगे अंतर्राज्यीय चेक-पोस्ट
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), श्री नवदीप सिंह विर्क ने 21 अक्टूबर, 2019 को होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों से किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय चेक पोस्टों पर सतर्कता बरतने का आग्रह किया.

उन्होने कहा कि सभी चेक-पोस्ट को मतदान से 72 घंटे पहले पूरी तरह से सील किया जाना चाहिए. हरियाणा पुलिस ने कानून व्यवस्था के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों से अवैध वस्तुओं की तस्करी और अन्य अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पर्याप्त और पुख्ता इंतजाम किए हैं.

ये भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त, सभी विभागों में तालमेल बनाने के निर्देश

वीवीआईपी की सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा
बैठक में 6 पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने अवैध शराब, अवैध हथियार, नकदी की आवाजाही, मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने, उद्घोषित अपराधियों, बेल जम्पर्स और लम्बित गैर-जमानती वारंटों को अंजाम देने सहित कई चुनाव संबंधी कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. इसके अतिरिक्त, मतदान के 72 घंटे पहले अंतर्राज्यीय सीमाओं की सीलिंग और राज्य में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले वीवीआईपी की सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की गई.

Intro:हरियाणा में विधानसभा चुनाव के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव की अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय में 6 राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर खुफिया जानकारी साझा कर समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई इस बैठक में पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
         Body:अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करवाने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ बेहतर तालमेल अत्यंत महत्वपूर्ण है। उपयुक्त समन्वय के साथ हाल ही में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और घटना-मुक्त तरीके से संपन्न हुआ। उन्होंने अवैध हथियारों और शराब की आपूर्ति को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय नाकों व सीमा क्षेत्र में चेक-पोस्ट को मजबूत करने पर जोर दिया। चुनाव के दौरान सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर भी सहमति हुई ताकि एक दूसरे के इलाके में गतिविधियों बारे जानकारी रहे।
Conclusion:इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), श्री नवदीप सिंह विर्क ने 21 अक्टूबर, 2019 को होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर पडौसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों से किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय चेक पोस्टों पर सतर्कता बरतने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि सभी चेक-पोस्ट को मतदान से 72 घंटे पहले पूरी तरह से सील किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने कानून व्यवस्था के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों से अवैध वस्तुओं की तस्करी व अन्य अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पर्याप्त व पुख्ता इंतजाम किए हैं।
बैठक में 6 पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने अवैध शराब, अवैध हथियार, नकदी की आवाजाही, मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने, उद्घोषित अपराधियों, बेल जम्पर्स व लम्बित गैर-जमानती वारंटों को अंजाम देने सहित कई चुनाव संबंधी कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इसके अतिरिक्त, मतदान के 72 घंटे पहले अंतरराज्यीय सीमाओं की सीलिंग व राज्य में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले वीवीआईपी की सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.