ETV Bharat / city

31 मई को देश के 773 जिलों के लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, मुख्य सचिव संजीव कौशल ने ली अहम बैठक - Chief Minister Manohar Lal Khattar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 31 मई को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से देश भर के 773 जिलों के लाभार्थियों से संवाद (PM Modi to interact with beneficiaries ) करेंगे. वहीं, हरियाणा में कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिवों, विभागाध्यक्षों और जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निर्देश दिए.

PM Modi to interact with beneficiaries of various schemes on May 31
31 मई को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी
author img

By

Published : May 23, 2022, 7:47 PM IST

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से देश भर के 773 जिलों के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे. इसके अलावा पीएम 11 योजनाओं के लाभार्थियों से भी बात (PM Modi to interact with beneficiaries ) करेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर हरियाणा में तैयारियां शुरू हो गई हैं. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Chief Secretary Sanjeev Kaushal held a meeting ) के माध्यम से इस कार्यक्रम को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिवों, विभागाध्यक्षों और जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए. इसके अलावा जिला उपायुक्तों ने वीसी के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों (Azadi Ka Amrit Mahotsav ) की श्रृंखला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री शिमला से राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री इन योजनाओं के प्रभाव का आकलन करेंगे और लाभार्थियों से सुझाव भी लेंगे कि कैसे इन योजनाओं को बेहतर किया जा सकता है.

Chief Secretary Sanjeev Kaushal held a meeting
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल ने की बैठक.

हरियाणा के सभी जिलों से चयनित लाभार्थी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जबकि हरियाणा के एक या दो जिलों के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री संवाद करेंगे. मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लें. जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक उपस्थित रहेंगे, जबकि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में हरियाणा के तमाम जिलों से योजनाओं के लाभार्थी जुड़ेंगे और अपने विचार रखेंगे.

इस कार्यक्रम में विभिन्न लाभार्थी उन्मुख योजनाओं द्वारा लाई गई ईज ऑफ लिविंग को समझा जाएगा. योजनाओं में सुधार के लिए लोगों के विचार लिए जाएंगे और नागरिकों की आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 की आकांक्षाओं पर चर्चा की जाएगी. इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की 13 योजनाओं के लाभार्थी जुड़ेंगे. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन व अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शामिल है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 19 जून को नगर निकाय चुनाव, आचार संहिता लागू

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से देश भर के 773 जिलों के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे. इसके अलावा पीएम 11 योजनाओं के लाभार्थियों से भी बात (PM Modi to interact with beneficiaries ) करेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर हरियाणा में तैयारियां शुरू हो गई हैं. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Chief Secretary Sanjeev Kaushal held a meeting ) के माध्यम से इस कार्यक्रम को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिवों, विभागाध्यक्षों और जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए. इसके अलावा जिला उपायुक्तों ने वीसी के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों (Azadi Ka Amrit Mahotsav ) की श्रृंखला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री शिमला से राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री इन योजनाओं के प्रभाव का आकलन करेंगे और लाभार्थियों से सुझाव भी लेंगे कि कैसे इन योजनाओं को बेहतर किया जा सकता है.

Chief Secretary Sanjeev Kaushal held a meeting
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल ने की बैठक.

हरियाणा के सभी जिलों से चयनित लाभार्थी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जबकि हरियाणा के एक या दो जिलों के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री संवाद करेंगे. मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लें. जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक उपस्थित रहेंगे, जबकि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में हरियाणा के तमाम जिलों से योजनाओं के लाभार्थी जुड़ेंगे और अपने विचार रखेंगे.

इस कार्यक्रम में विभिन्न लाभार्थी उन्मुख योजनाओं द्वारा लाई गई ईज ऑफ लिविंग को समझा जाएगा. योजनाओं में सुधार के लिए लोगों के विचार लिए जाएंगे और नागरिकों की आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 की आकांक्षाओं पर चर्चा की जाएगी. इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की 13 योजनाओं के लाभार्थी जुड़ेंगे. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन व अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शामिल है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 19 जून को नगर निकाय चुनाव, आचार संहिता लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.