चंडीगढ़: पिछले दिनों सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर युवक की बर्बर हत्या करने के मामले में अब नया खुलासा हुआ है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें निहंग चीफ बाबा अमन सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिख रहे हैं. ये वही बाबा अमन सिंह हैं, जिनके ग्रुप के साथियों पर सिंघु बॉर्डर पर युवक की बर्बर तरीके से हत्या करने का आरोप लगा है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस फोटो को ट्वीट कर नई बहस को छेड़ दिया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इस ट्वीट के माध्यम से कहा कि अब सच सामने आ ही रहा है. परतें उठ रही हैं, पर्दा खुल रहा है. कौन असल में पर्दे के पीछे किसके साथ खड़ा है? कौन किसानों के खिलाफ़ क्या षड्यंत्र कर रहा है?. मतलब सुरजेवाला का कहना है कि सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर हुई बर्बर हत्या के पीछे बीजेपी का ही हाथ है. इस साजिश को दिखाती फोटो भी सुरजेवाला ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट की है.
ये है पूरा मामला: दरअसल 14 अक्टूबर को सिंघु बॉर्डर पर 35 साल के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप निहंगों (Nihangs killed man Singhu Border) पर लगा. इस पूरे मामले में कई वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral man death on Singhu border) हो रहे हैं. एक वीडियो में निहंग दावा कर रहे हैं कि इस शख्स को साजिश के तहत यहां भेजा गया था. जिसने भी इसको भेजा पूरी ट्रेनिंग के साथ भेजा था.
वीडियो में ये भी दावा किया जा रहा है कि शख्स ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की बेअदबी करने की कोशिश की. जैसे ही निहंगों को इसका पता चला तो उन्होंने शख्स को पकड़ लिया. घसीटते हुए निहंग शख्स को मंच के पास ले गए. जहां निहंगों ने शख्स से पूछताछ की. शख्स से पूछा गया कि उसे किसने भेजा, कितने रुपये दिए और उसके गांव का नाम क्या है. खबर है कि इस दौरान निहंगों ने शख्स का हाथ कलाई से काट दिया. निहंगों ने शख्स का पैर भी काटा. वीडियो में निहंग इसका दावा भी करते सुनाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर हत्याकांड को राकेश टिकैत ने बताया सरकार की साजिश, कहा- बिगड़ सकती है स्थिति