चंडीगढ़: हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश के कैंसर, किडनी और एड्स से पीड़ित लोगों को पेंशन का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य विभाग से आंकड़े मांगे गए हैं और पीड़ित लोगों को जल्द ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
ओम प्रकाश यादव ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अभी तक 28 लाख 74 हजार लाभार्थियों को विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. जिसमें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में 17 लाख 38 हजार, विधवा पेंशन में 7 लाख 42 हजार, दिव्यांग जन पेंशन में 1 लाख 74 हजार, निराश्रित बच्चों को वितीय सहायता योजना में 1 लाख 61 हजार, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना में 43 हजार, कश्मीरी विस्थापित परिवारों को वित्तीय सहायता योजना में 9, बौना भत्ता योजना में 39, किन्नर भत्ता योजना में 32 और स्कूल में न जाने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए वित्तीय सहायता में 13 हजार लाभार्थियों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कहा कि पेंशन से सम्बधित आने वाली समस्याओं का जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पेंशन योजना का लाभ लेने वाले लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें.
राज्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने अन्त्योदय की भावना के अनुरूप मानवता की भलाई के लिए जन कल्याण के अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. जिससे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी लाभ पहुंच रहा है. प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के समय में प्रवासी मजदूरों को बस व रेल के माध्यम से सम्मान के साथ उनके घर पहुंचाया है जो कि मानवता की सेवा के साथ-साथ जन कल्याण भी है.
ये भी पढ़ें- एक ही पोर्टल पर मिलेगी तीन पेंशनों की जानकारी, सीएम ने किया पीपीपी पोर्टल का उद्घाटन