चंडीगढ़: कोई भी व्यक्ति किसी भी जंगली जानवर को अपने घर में नहीं रख सकता. अगर कोई ऐसा करता है तो इसे दंडनीय अपराध माना जाएगा. ऐसा करने पर आरोपी व्यक्ति के ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. चंडीगढ़ के मुख्य वन अधिकारी देवेंद्र दलाई ने ये बात कही.
उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ दिन पहले सूचना मिली थी चंडीगढ़ में किसी व्यक्ति ने अपने घर में बंदर का बच्चा रखा हुआ है. जब वे वहां गए तो उन्हें वहां कोई बंदर का बच्चा नहीं मिला, लेकिन जब वन विभाग के अधिकारियों ने उस व्यक्ति से पूछताछ की तो, उसने बताया कि उसके पास एक बंदर का बच्चा था, लेकिन उसने अब उसे जंगल में छोड़ दिया है. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर इसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश भी किया.
मुख्य वन अधिकारी देवेंद्र दलाई ने कहा कि किसी भी तरीके से जंगली जानवर या छोटे बच्चे को घरों में नहीं रखा जा सकता. अगर किसी को कोई जंगली जानवर घायल अवस्था में भी मिल जाता है तो वह उसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दे. इस हालात में भी वह उसे अपने घर लेकर नहीं जा सकता. अगर किसी के घर में कोई भी जंगली जानवर पाया जाता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- रजिस्ट्री घोटाले पर जेजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक टैटू आर्टिस्ट और उसके द्वारा पाले गए बंदर के बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. जिसके बाद उस टैटू आर्टिस्ट पर केस भी दर्ज कर लिया गया था. ये मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट तक भी पहुंचा है.