चंडीगढ़: विदेशों में रह रहे भारतीय अब स्वदेश लौटना शुरू हो गए हैं, लेकिन इन्हें लौटने पर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. चंडीगढ़ शासन की ओर से भी इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं. चंडीगढ़ में कई जगहों को इसके लिए चुना है, जहां पर विदेशों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा.
चंडीगढ़ शासन की ओर से तीन होटल्स को चुना गया है जिनमें होटल होमटेल, होटल लेमन ट्री और होटल रेड फॉक्स शामिल हैं. इन होटल्स में जिन लोगों को रखा जाएगा उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 2800 रु किराया देना होगा. इसमें तीनों वक्त का खाना शामिल है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज 76 मरीज हुए डिस्चार्ज, अब कुल एक्टिव केस 364
इसके अलावा सेक्टर-18 के पंचायत भवन में भी लोगों को रखा जाएगा जहां पर प्रतिदिन का किराया 1300 रुपए और तीनों वक्त के खाने के ₹400 अलग से देने होंगे. साथ ही पंजाब यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में भी लोगों को रखा जाएगा जहां पर प्रतिदिन ₹100 किराया लिया जाएगा.
बता दें कि, कोरोना महामारी के कारण दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को मिशन वंदे भारत के जरिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है. अभी तक भारतीय विमानों के द्वारा कई हजार लोगों को देश लाया जा चुका है. हालांकि इन लोगों को देश लाने के बाद इनका पूरा चैप अप किया जा रहा है और 14 दिन के लिए क्वारंटाइन भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा से अभी तक 1 लाख प्रवासियों को भेजा गया उनके राज्य वापस