चंडीगढ: हरियाणा मॉनसून सत्र 2 अगस्त से शुरू होने वाला है विपक्ष पूरी तरह से बिखरा हुआ है उससे ऐसा लगता है कि जनता के मुद्दों को विपक्ष की मजबूत आवाज नहीं मिल पाएगी ऐसे में हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने प्रदेश में विपक्ष की कमजोर स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र के लिए विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है जिस तरह से विपक्ष खत्म होता जा रहा है वह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है.
विपक्ष को मजबूत करना जरूरी
धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अपने विपक्ष का नेता तय नहीं कर पा रही और INLD दो फाड़ हो गई है. ऐसे में धनखड़ ने कहा कि विपक्ष को अपने को स्वस्थ करके मजबूती से खड़ा होना चाहिए.