चंडीगढ़ः बढ़ते कोरोना के प्रकोप से फिलहाल प्रदेश में काफी राहत है. हर दिन कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. यही वजह है कि अब हरियाणा के दो जिलों के जल्द ही कोरोना फ्री(haryana corona free district) होने की उम्मीद है. इनमें पहला जिला है नूंह, जहां सिर्फ 2 एक्टिव केस बचे हैं. और दूसरा है महेंद्रगढ़ जहां मात्र 8 कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं. नूंह में अगर आज की बात करें तो यहां एक भी कोरोना केस नहीं मिला है. जबकि महेंद्रगढ़ से एक नया केस सामने आया है.
नूंह के रिकवरी रेट की बात करें तो यहां 97.58 फीसदी रिकवरी रेट है और महेंद्रगढ़ में 99.27 प्रतिशत रिकवरी दर है. अगर रविवार के दिन मौत की बात करें तो नूंह में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है और महेंद्रगढ़ में 1 व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. नूंह में अब तक कुल 5004 लोगों को कोरोना हुआ है जिनमें से 4883 बिल्कुल ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 119 लोगों की अब तक यहां कोरोना से मौत हुई है.
महेंद्रगढ़ में अब तक कुल 21684 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं जिनमें से 21526 ठीक हो चुके हैं और यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 150 है.
ये भी पढ़ेंः क्या इंसानों के लिए भी खतरनाक है जानवर में मिला नया कोरोना वैरिएंट? जानिए क्या कह रहे वैज्ञानिक