चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किसान को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान (CM khattar video viral) के विरोध में बुधवार को एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई चंडीगढ़ (NSUI Chandigarh) के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है.
प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर (CM Manohar Lal) हरियाणा को हिंसा की आग में जलाना चाहते हैं. वे युवाओं को आपस में लड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है. मौके पर तैनात चंडीगढ़ पुलिस पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को तुरंत हिरासत में ले लिया और थाने में ले जाया गया. जहां से बाद में इन्हें छोड़ दिया गया.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने किसान आंदोलनकारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि जैसे को तैसा यानी आंदोलनकारियों का इलाज सिर्फ लठ है. इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने हलकों में लट्ठ लेकर तैयार रहें. उनके इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. कांग्रेस और युवा कांग्रेस के साथ-साथ आप और एनएसयूआई भी उनके विरोध में उतर आई है. इससे पहले एनएसयूआई की हरियाणा इकाई ने मुख्यमंत्री के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर के कथित विवादित वीडियो के खिलाफ HC में याचिका दाखिल, पद से हटाने और सैलरी रोकने की मांग