ETV Bharat / city

हरियाणा के इन दो जिलों में शुक्रवार को कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, पढ़िए अपने जिले का हाल

हरियाणा में लॉकडाउन लगने के बाद से कोरोना केस में तो कमी आई है. लेकिन मौत का आंकड़ा सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बना हुआ था. अब इसमें भी गिरावट देखने को मिल रही है.

no-death-due-to-corona-in-these-two-districts-of-haryana-on-friday
हरियाणा के इन दो जिलों में शुक्रवार को कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 11:32 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन (Lockdown in Haryana) के बाद से कोरोना के हालात (haryana corona update) में सुधार देखा जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना के 895 नए केस (New corona case haryana) सामने आए. जिसमें सबसे अच्छी बात ये है कि अब हरियाणा के किसी भी जिले में 100 से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को सबसे ज्यादा नए 69 केस यमुनानगर से सामने आए. गुरुग्राम, फरीदाबाद और हिसार में भी नए केस की संख्या में तेज़ी से कमी देखने को मिली है.

नए केस घटने से हरियाणा में अब एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 11054 रह गई है. आंकड़ो की बात की जाए तो प्रदेश में शुक्रवार को कुल 73 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई. अच्छी बात ये है कि शुक्रवार को हरियाणा के दो जिले ऐसे भी रहे, जहां कोरोना के कारण एक भी मौत नहीं हुई. पानीपत (panipat) और रेवाड़ी (rewari) जिलों में शुक्रवार को कोरोना के चलते किसी भी मरीज ने अपनी जान नहीं गंवाई.

No death due to corona in these two districts of Haryana on Friday
शुक्रवार को पानीपत में कोरोना की स्थिति

पानीपत की बात की जाए तो शुक्रवार को कोरोना के कुल 38 नए मामले सामने आए तो 92 मरीज़ ठीक होकर अपने घर भी लौटे. इसी के साथ पानीपत का रिकवरी रेट (recovery rate of panipat) अब बढ़कर 96.66 फीसदी तक पहुंच गया है.

No death due to corona in these two districts of Haryana on Friday
शुक्रवार को रेवाड़ी में कोरोना की स्थिति

वहीं रेवाड़ी जिले की बात की जाए तो शुक्रवार को यहां कोरोना के 27 नए केस आए. जबकि 348 लोगों ने शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली और स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए. जिससे रेवाड़ी का रिकवरी रेट (recovery rate of rewari) बढ़कर 97.89 फीसदी तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: हरियाणा में एक्टिव केस 12 हजार से भी कम हुए, 73 मरीजों ने तोड़ा दम

चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन (Lockdown in Haryana) के बाद से कोरोना के हालात (haryana corona update) में सुधार देखा जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना के 895 नए केस (New corona case haryana) सामने आए. जिसमें सबसे अच्छी बात ये है कि अब हरियाणा के किसी भी जिले में 100 से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को सबसे ज्यादा नए 69 केस यमुनानगर से सामने आए. गुरुग्राम, फरीदाबाद और हिसार में भी नए केस की संख्या में तेज़ी से कमी देखने को मिली है.

नए केस घटने से हरियाणा में अब एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 11054 रह गई है. आंकड़ो की बात की जाए तो प्रदेश में शुक्रवार को कुल 73 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई. अच्छी बात ये है कि शुक्रवार को हरियाणा के दो जिले ऐसे भी रहे, जहां कोरोना के कारण एक भी मौत नहीं हुई. पानीपत (panipat) और रेवाड़ी (rewari) जिलों में शुक्रवार को कोरोना के चलते किसी भी मरीज ने अपनी जान नहीं गंवाई.

No death due to corona in these two districts of Haryana on Friday
शुक्रवार को पानीपत में कोरोना की स्थिति

पानीपत की बात की जाए तो शुक्रवार को कोरोना के कुल 38 नए मामले सामने आए तो 92 मरीज़ ठीक होकर अपने घर भी लौटे. इसी के साथ पानीपत का रिकवरी रेट (recovery rate of panipat) अब बढ़कर 96.66 फीसदी तक पहुंच गया है.

No death due to corona in these two districts of Haryana on Friday
शुक्रवार को रेवाड़ी में कोरोना की स्थिति

वहीं रेवाड़ी जिले की बात की जाए तो शुक्रवार को यहां कोरोना के 27 नए केस आए. जबकि 348 लोगों ने शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली और स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए. जिससे रेवाड़ी का रिकवरी रेट (recovery rate of rewari) बढ़कर 97.89 फीसदी तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: हरियाणा में एक्टिव केस 12 हजार से भी कम हुए, 73 मरीजों ने तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.