चंडीगढ़: बारिश के हाई अलर्ट के बाद भाखड़ा डैम से पानी छोड़ा गया. जिससे लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है, लेकिन भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के चेयरमैन देवेंद्र शर्मा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. डैम के आसपास के सभी इलाके पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें- अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा की रैली को बताया तमाशा, बोले- कुछ सहा भी ना जाए और रहा भी ना जाए
19 हजार क्यूसेक लीटर पानी छोड़ा गया
देवेंद्र शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाखड़ा डैम से 19 हजार क्यूसेक लीटर पानी छोड़ा गया है और पानी की इतनी मात्रा छोड़े जाने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. इससे आसपास के इलाकों को कोई खतरा नहीं है.
भारी बारिश के हाई अलर्ट के चलते छोड़ा गया पानी
उन्होंने बताया कि ये पानी आने वाले दिनों में भारी बारिश के हाई अलर्ट के चलते छोड़ा गया है. क्योंकि भाखड़ा डैम का जलस्तर इस समय 1675 फुट तक पहुंच चुका है और भाखड़ा डैम की क्षमता 1680 फुट है. हालांकि जरूरत पड़ने पर डैम की क्षमता को 2 से 3 फुट और ज्यादा बढ़ा जा सकता है.
लोगों को डरने की जरूरत नहीं
डैम में 1675 फुट तक पानी आराम से स्टोर किया जा सकता है लेकिन 18 और 19 अगस्त को मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसी संभावना के चलते डैम से 19 क्यूसेक लीटर पानी को कम किया गया है.
इससे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ये एक सामान्य बात है. इससे आसपास के इलाके पूरी तरह से सुरक्षित है. भाखड़ा डैम की टीम ने हालात पर पूरी तरह से नियंत्रण बनाया हुआ है. भारी बारिश के बावजूद डैम का स्तर पूरी तरह से सुरक्षित है.