चंडीगढ़: कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 1 महीने में चंडीगढ़ में एक्टिव केसों का आंकड़ा 100 से 3000 तक पहुंच चुका है. हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार हिदायतें दी जा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग लगातार लापरवाही भरत रहे हैं.
अब चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि 7 अप्रैल से शहर में रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने कहा मास्क नहीं पहनने वाले लोग समाज के लिए खतरा, हो सकता है सजा का प्रावधान
होटल मालिकों को भी निर्देश दिया गया है कि रात 10:00 बजे के बाद कोई भी होटल और रेस्तरां खुला नहीं रहेगा. प्रशासक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि लोगों की लापरवाही इसी तरह जारी रहती है और केसों में बढ़ोतरी होती है तो ऐसे में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ शहर में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा अगर फिर भी हालात में सुधार नहीं होता है तो सब्जी मंडी और भीड़भाड़ वाले स्थानों को बंद कर दिया जाएगा.
बता दें कि, चंडीगढ़ में अभी तक 31,394 लोगों को कोरोना हो चुका है. वहीं अभी तक चंडीगढ़ में 94,411 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें 60 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 54 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वैक्सीन लगाने के लिए शहर में 55 सेंटर बनाए गए जिनमें 35 सरकारी और 20 प्राइवेट सेंटर हैं.
ये भी पढ़ें- युवक से दोस्ती को लेकर लड़की को पड़ी डांट, फिर हुई लापता, अब जंगल में इस हालत में मिली