हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन आज
आज हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान 5 विधेयक पारित किए गए और 4 विधेयक फिलहाल सदन पटल पर रखे गए हैं, जिन्हें आज चर्चा के बाद में पारित कराया जाएगा.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संकट: सीएम बघेल और टीएस सिंहदेव दिल्ली तलब
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जारी संकट को दूर करने के लिए सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को दिल्ली बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों नेता मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. आज इस पर सबकी नजरें बनी रहेंगी.
Tokyo Paralympic Games 2020: भारत के 54 एथलीट मेडल के लिए मैदान में, 9 खेलों में दिखाएंगे दम
आज से टोक्यो 2021 पैरालंपिक गेम्स शुरू हो रहे हैं, जिसमें 22 खेलों की 540 स्पर्धाएं देखने को मिलेंगी. 4 सितंबर तक 54 भारतीय खिलाड़ी 9 खेलों के 63 इवेंट्स में अपना दमखम आजमाएंगे. ओलंपिक 2021 में सात मेडल जीतने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि टोक्यो पैरालंपिक भी भारत के लिए गोल्डन ही रहेगा.
आज जम्मू-कश्मीर में गुपकार डिक्लेरेशन की अहम मीटिंग
आज जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले गुपकार डिक्लेरेशन की भी मीटिंग है. मंगलवार को पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन की अहम बैठक होने वाली है. इस अहम बैठक में जम्मू और कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी और घाटी की मौजूदा स्थिति पर रणनीति तैयार की जाएगी.
अफगानिस्तान संकट पर आज G-7 देशों की अहम बैठक
अफगान संकट पर G-7 देशों के नेता आज वर्चुअल मीटिंग करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसमें बड़ा फैसला लेने की बात कही थी. 24 अगस्त यानी आज होने वाली जी-7 की वर्चुअल मीटिंग के होस्ट जो बाइडन ही हैं. इस दौरान अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा होनी है. जी-7 की यह बैठक बुलाने की मांग ब्रिटेन की ओर से की गई है.