ETV Bharat / city

Munnabhai of Rajasthan caught: ITBP भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मुन्नाभाई, राजस्थान के युवक ने 8 लाख में की थी डील - आरोपी कर्ण सिंह

देहरादून में एक मुन्नाभाई पकड़ा गया है. राजस्थान के इस युवक ने आईटीबीपी की परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के लिए किसी दूसरे युवक से डील कर फर्जीवाड़े का पूरा प्रयास (Munnabhai of Rajasthan caught) किया, लेकिन पकड़ा गया. परीक्षा पास कराने के लिए 8 लाख रुपए में डील की गई थी.

Munnabhai of Rajasthan caught in ITBP recruitment exam
ITBP भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मुन्नाभाई, राजस्थान के युवक ने 8 लाख में की थी डील
author img

By

Published : May 25, 2022, 10:35 AM IST

देहरादून: आईटीबीपी भर्ती परीक्षा में मुन्नाभाई पकड़ा गया है. युवक ने लिखित परीक्षा तो पास कर ली थी लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किसी दूसरे को भेज दिया. थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत आईटीबीपी स्थित सीमाद्वार सेंटर में जीडी की चल रही परीक्षा में दूसरे के स्थान पर आए युवक को बायोमेट्रिक प्रक्रिया के दौरान पकड़ा (Munnabhai of Rajasthan caught) गया. पुलिस द्वारा आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

फिजिकल टेस्ट में किया फर्जीवाड़ा: पुलिस के अनुसार आईटीबीपी स्थित सीमा द्वार सेंटर में जीडी (जनरल ड्यूटी) फिजिकल की परीक्षा चल रही है. मंगलवार को एक युवक टेस्ट के लिए पहुंचा और जब अधिकारियों ने उसके बाएं हाथ का अंगूठा बायोमेट्रिक मशीन पर लगाया तो वह लिखित परीक्षा में पास हुए युवक से मेल नहीं हुआ. अधिकारियों द्वारा शक होने के बाद युवक के अन्य दस्तावेजों पर मौजूद निशानों को देखा गया. साथ ही जो फोटो फार्म पर लगी थी वह भी किसी दूसरे की थी.

8 लाख रुपए में की थी डील: अधिकारी द्वारा युवा से सख्त पूछताछ करने पर पता चला कि युवक राजस्थान के अलवर जिले के अहीर का रहना वाला है. इसका नाम कर्ण सिंह है. उसके बाद अधिकारियों द्वारा आरोपी कर्ण सिंह को थाना वसंत विहार को सौंप दिया गया. थाना बसंत विहार प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने आईटीबीपी में भर्ती होने के लिए हरियाणा निवासी से आठ लाख रुपए में डील की थी.

ये भी पढ़ें: चिटहरा भूमि घोटाले में फंसे IAS-IPS अधिकारियों के परिजन, उत्तराखंड सरकार करा सकती है जांच

लिखित परीक्षा कर ली थी पास: आरोपी द्वारा रकम चुकाने के बाद किसी से कर्ण की लिखित परीक्षा दिलवाई गई. लिखित परीक्षा में वह पास हो गया. पुलिस द्वारा हरियाणा निवासी आरोपी की जांच की जा रही है. एक टीम को हरियाणा भेजने की तैयारी की जा रही है. साथ ही आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.

देहरादून: आईटीबीपी भर्ती परीक्षा में मुन्नाभाई पकड़ा गया है. युवक ने लिखित परीक्षा तो पास कर ली थी लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किसी दूसरे को भेज दिया. थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत आईटीबीपी स्थित सीमाद्वार सेंटर में जीडी की चल रही परीक्षा में दूसरे के स्थान पर आए युवक को बायोमेट्रिक प्रक्रिया के दौरान पकड़ा (Munnabhai of Rajasthan caught) गया. पुलिस द्वारा आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

फिजिकल टेस्ट में किया फर्जीवाड़ा: पुलिस के अनुसार आईटीबीपी स्थित सीमा द्वार सेंटर में जीडी (जनरल ड्यूटी) फिजिकल की परीक्षा चल रही है. मंगलवार को एक युवक टेस्ट के लिए पहुंचा और जब अधिकारियों ने उसके बाएं हाथ का अंगूठा बायोमेट्रिक मशीन पर लगाया तो वह लिखित परीक्षा में पास हुए युवक से मेल नहीं हुआ. अधिकारियों द्वारा शक होने के बाद युवक के अन्य दस्तावेजों पर मौजूद निशानों को देखा गया. साथ ही जो फोटो फार्म पर लगी थी वह भी किसी दूसरे की थी.

8 लाख रुपए में की थी डील: अधिकारी द्वारा युवा से सख्त पूछताछ करने पर पता चला कि युवक राजस्थान के अलवर जिले के अहीर का रहना वाला है. इसका नाम कर्ण सिंह है. उसके बाद अधिकारियों द्वारा आरोपी कर्ण सिंह को थाना वसंत विहार को सौंप दिया गया. थाना बसंत विहार प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने आईटीबीपी में भर्ती होने के लिए हरियाणा निवासी से आठ लाख रुपए में डील की थी.

ये भी पढ़ें: चिटहरा भूमि घोटाले में फंसे IAS-IPS अधिकारियों के परिजन, उत्तराखंड सरकार करा सकती है जांच

लिखित परीक्षा कर ली थी पास: आरोपी द्वारा रकम चुकाने के बाद किसी से कर्ण की लिखित परीक्षा दिलवाई गई. लिखित परीक्षा में वह पास हो गया. पुलिस द्वारा हरियाणा निवासी आरोपी की जांच की जा रही है. एक टीम को हरियाणा भेजने की तैयारी की जा रही है. साथ ही आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.