चंडीगढ़: कोरोना के कहर के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर को लेकर सोशल मीडिया पर कई ऐसे मैसेज वायरल हो रहे हैं. जिसमें लोग यह कह रहे हैं कि चंडीगढ़ के सांसद चंडीगढ़ से गायब हैं. अब इन आरोपों को गलत बताते हुए सांसद किरण खेर ने एक वीडियो जारी किया है.
सांसद किरण खेर ने जारी किया वीडियो
लॉकडाउन में गरीबों की सूध न लेने के आरोपों के बाद सांसद किरण खेर ने रविवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें वह लोगों को यह कह रही हैं कि सभी आरोप पूरी तरह से गलत हैं, क्योंकि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ तब से मैं चंडीगढ़ में ही हूं और चंडीगढ़ की बेहतरी के लिए काम कर रही हूं. उन्होंने कहा कि वो लॉकडाउन की वजह से घर से बाहर नहीं निकल रही हैं, नियमों का पूरी तरह से पालन कर रही हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वो लोगों के लिए काम नहीं कर रहीं.
-
ये वक़्त तसवीरें खिंचवा कर वाह वाही लूटने का नहीं है, काम करने का है। जो लोग सोशल मीडिया पर गॉसिप कर रहें है कि मैडम नहीं दिखती वो अपने सोशल मीडिया का अच्छा इस्तेमाल मुश्किल वक़्त में दूसरे की मदद में लगाएं। फिर भी जिनको निंदा करनी है उनको मेरा साधुवाद 🙏🏻 #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/knJBI2ZhS3
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ये वक़्त तसवीरें खिंचवा कर वाह वाही लूटने का नहीं है, काम करने का है। जो लोग सोशल मीडिया पर गॉसिप कर रहें है कि मैडम नहीं दिखती वो अपने सोशल मीडिया का अच्छा इस्तेमाल मुश्किल वक़्त में दूसरे की मदद में लगाएं। फिर भी जिनको निंदा करनी है उनको मेरा साधुवाद 🙏🏻 #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/knJBI2ZhS3
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) April 19, 2020ये वक़्त तसवीरें खिंचवा कर वाह वाही लूटने का नहीं है, काम करने का है। जो लोग सोशल मीडिया पर गॉसिप कर रहें है कि मैडम नहीं दिखती वो अपने सोशल मीडिया का अच्छा इस्तेमाल मुश्किल वक़्त में दूसरे की मदद में लगाएं। फिर भी जिनको निंदा करनी है उनको मेरा साधुवाद 🙏🏻 #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/knJBI2ZhS3
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) April 19, 2020
‘इस संकट की घड़ी में राजनीति करना शर्मनाक’
बीजेपी सांसद किरण खेर ने वीडियो संदेश में कहा कि वह उन लोगों में से नहीं हैं कि लोगों की मदद कर फोटो क्लिक करें. कुछ लोग दूसरों की सहायता करते हैं और फोटो खिंचवाते हैं. इस तरह फोटो खिंचवाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना बेहद आसान है, लेकिन सच्चे मन से लोगों की सेवा करना आसान काम नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश इस महासंकट से जूझ रहा है ऐसे में राजनीति करना शर्मनाक बात है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: कोरोना संकट के बीच लोगों को याद आ रही सांसद किरण खेर
सांसद किरण खेर ने दिए 10 करोड़ रुपये
किरण खेर ने बताया कि उन्होंने सांसद निधि कोष से 10 करोड़ रुपये दान किए हैं. जबकि एक करोड़ रुपये जीएमसीएच-32 अस्पताल को वेंटिलेटर खरीदने के लिए दिए हैं. साथ ही आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए खेर ने कहा कि जो लोग हमारी आलोचना कर रहे हैं वो हमें थोड़ा दान दे दें ताकि हम और ज्यादा लोगों की मदद कर सकें.रोजाना प्रशासन की ओर से हजारों गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है.