चंडीगढ़: प्रदेश में रोजाना कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. वहीं कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार की तरफ से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार बड़े फैसले भी लिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में शाम 6 बजे से ये बाजार होंगे बंद, शराब ठेकों लिए भी जारी नए निर्देश
बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आज हरियाणा मॉनिटरिंग कमेटी की दूसरी बैठक बुलाई गई है. मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन राज्य के गृहमंत्री अनिल विज हैं जबकि इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी आमंत्रित किया गया है. इस बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. प्रदेश में धारा-144 लगाए जाने पर भी चर्चा की जा सकती है.
मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए विचार किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों को लेकर समीक्षा भी की जाएगी. वहीं कोरोना के मामलों को किस तरीके से रोका जाए इस पर भी बैठक में गहन चर्चा की जाएगी. इसके अलावा जिन जिलों से ज्यादा केस आ रहे हैं, जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद वहां लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- करनाल उपायुक्त ने आईसीयू बेड, ऑक्सीजन को लेकर की बैठक
सरकार भीड़भाड़ वाले बाजारों को शाम 6 बजे के बाद बंद करने का फैसला पहले ही ले चुकी है. वहीं बिना कारण होने वाली भीड़भाड़ को रोकने के लिए भी फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा मॉनिटरिंग कमेटी में प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर बन रही स्थिति पर चर्चा होगी. इसके साथ अन्य सुविधाओं की कमी ना रहे इस पर भी विचार किया जा सकता है.