चंडीगढ़/दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली की तिहाड़ जेल नम्बर-2 में सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अजय चौटाला के वार्ड से मोबाइल फोन मिला है. इससे पहले भी जून महीने में औचक निरीक्षण के दौरान ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला के सेल से मोबाइल फोन, चार्जर, खैनी और तार भी बरामद किया गया था.
जानकारी मिली है कि कुछ कैदी जेल के अंदर मोबाइल का चोरी छिपे प्रयोग कर रहे हैं जिसके आधार पर जेल प्रसाशन ने सर्च ऑपरेशन किया. इस दौरान अजय चौटाला की वार्ड से मोबाइल बरामद किया गया. ये एक मल्टीनेशनल कंपनी का गोल्डन कलर का स्मार्टफोन जब्त है जिसमें एक 4G सिम भी मिली है. वहीं अजय चौटाला के पास से मोबाइल फोन बरामद होने के बाद से जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला व उनके बड़े बेटे अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं. जानकारी मिल रही है कि मोबाइल मिलने के बाद से जेल प्रशासन इस जांच में जुट गया है कि देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली इस जेल में कैदी के पास मोबाइल कैसे आया.