ETV Bharat / city

हिसार में फंसे कश्मीरी छात्रों की मदद के लिए आगे आए दुष्यंत चौटाला - महबूबा मुफ्ती ट्वीट हरियाणा कश्मीरी छात्र

जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को ट्वीट कर हरियाणा में फंसे 12 कश्मीरी छात्रों की मदद करने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद दुष्यंत ने कश्मीरी छात्रों तक मदद पहुंचाई.

Mehbooba Mufti tweets haryana students
Mehbooba Mufti tweets haryana students
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Mar 27, 2020, 2:51 PM IST

चंडीगढ़/हिसार: लॉकडाउन के कारण हरियाणा के हिसार जिले में फंसे हुए कश्मीरी छात्रों को लेकर जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दुष्यंत चौटाला को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी.

कश्मीरी छात्रों के लॉकडाउन में फंसे होने की सूचना महबूबा मुफ्ती को सोशल मीडिया पर मिली थी. मुफ्ती ने ट्वीट कर दुष्यंत को बताया कि कश्मीरी छात्र हिसार में किसी मंदिर में शरण लेकर रह रहे हैं इनकी मदद करें. मुफ्ती ने अपने ट्वीट में कहा कि यह हिसार में फंसे हुए हैं और होटल मैनेजमेंट ट्रेनी हैं. इन्हें मदद की जरूरत है.

दुष्यंत चौटाला ने री ट्वीट करते हुए इनका कांटेक्ट नंबर देने की मांग की. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस संबंध में डीसी हिसार को मदद के लिए कहा. इस बारे में डीसी हिसार ने नारनौंद के एसडीएम विकास यादव को तुरंत मौके पर जाकर हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि ये सभी 12 युवक कैटरिंग का काम करते हैं और इनका कहना है कि मालिक पैसे नहीं दे रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

हिसार में फंसे कश्मीरी छात्रों की मदद के लिए आगे आए दुष्यंत चौटाला.

ये भी पढे़ं- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

इसके बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महबूबा मुफ्ती को ट्वीट कर जानकारी दी कि हिसार में फंसे हुए कश्मीरी छात्रों को पास मदद पहुंचा दी गई है. जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने जल्द मदद पहुंचाने के लिए दुष्यंत चौटाला का आभार जताया.

ये भी पढे़ं: 'कोरोना हरियाणा से हारेगा और भारत से भागेगा'

चंडीगढ़/हिसार: लॉकडाउन के कारण हरियाणा के हिसार जिले में फंसे हुए कश्मीरी छात्रों को लेकर जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दुष्यंत चौटाला को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी.

कश्मीरी छात्रों के लॉकडाउन में फंसे होने की सूचना महबूबा मुफ्ती को सोशल मीडिया पर मिली थी. मुफ्ती ने ट्वीट कर दुष्यंत को बताया कि कश्मीरी छात्र हिसार में किसी मंदिर में शरण लेकर रह रहे हैं इनकी मदद करें. मुफ्ती ने अपने ट्वीट में कहा कि यह हिसार में फंसे हुए हैं और होटल मैनेजमेंट ट्रेनी हैं. इन्हें मदद की जरूरत है.

दुष्यंत चौटाला ने री ट्वीट करते हुए इनका कांटेक्ट नंबर देने की मांग की. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस संबंध में डीसी हिसार को मदद के लिए कहा. इस बारे में डीसी हिसार ने नारनौंद के एसडीएम विकास यादव को तुरंत मौके पर जाकर हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि ये सभी 12 युवक कैटरिंग का काम करते हैं और इनका कहना है कि मालिक पैसे नहीं दे रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

हिसार में फंसे कश्मीरी छात्रों की मदद के लिए आगे आए दुष्यंत चौटाला.

ये भी पढे़ं- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

इसके बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महबूबा मुफ्ती को ट्वीट कर जानकारी दी कि हिसार में फंसे हुए कश्मीरी छात्रों को पास मदद पहुंचा दी गई है. जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने जल्द मदद पहुंचाने के लिए दुष्यंत चौटाला का आभार जताया.

ये भी पढे़ं: 'कोरोना हरियाणा से हारेगा और भारत से भागेगा'

Last Updated : Mar 27, 2020, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.