चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा कि विकास परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए जिन क्षेत्रों में जमीन की आवश्यकता है उसे ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से ही लिया जाए. इससे योजनाओं को जल्द पूरा कर जनता को लाभ दिया जा सकेगा. इसके अलावा योजनाओं के लिए पत्राचार करने के साथ अधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर मौके का मुआयना करके तुरंत प्रभाव से सरकार को रिपोर्ट सौंपे ताकि योजनाओं का जल्द क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में अपने दौरों के दौरान विभिन्न जिलों में की गई घोषणाओं की समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में विभिन्न दौरों के दौरान अब तक 9128 घोषणाएं की गई हैं. इन योजनाओं में 5947 पूरी की जा चुकी हैं. इसके अलावा 1445 घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है. 1359 घोषणाएं अभी लंबित हैं जिन पर जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पानीपत के कालाम्ब में भारतीय हीरोज और योद्वा स्मारक स्थल के विस्तार तथा कुरूक्षेत्र में बनाए जाने वाले सिख म्यूजियम के लिए संबंधित अधिकारी दौरा करके दो दिन में रिपोर्ट सौपें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रोड के साथ लगते दायरे में आने वाली दुकानों को नियमित करने के लिए सर्वे करवाकर नीति तैयार की जाए. मुख्यमंत्री कुरूक्षेत्र में शाहबाद और बरवाला रोड की दुकानों के लिए की गई घोषणाओं की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के रिहायशी क्षेत्र में अस्पताल आदि सार्वजनिक स्थलों के आसपास स्थित गेस्ट हाउस और पीजी को फायर सेफ्टी नियम अपनाने पर नियमित किया जाए.
खेल स्टेडियम बनाने के लिए प्रदेश भर में मैपिंग का कार्य किया जा रहा है. इसलिए स्टेडियम आदि का कार्य खेल विभाग के माध्यम से ही करवाए जाएं. सांईस सिटी गुरूग्राम के लिए 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. इसके लिए भूमि का चयन करने के लिए मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन (SIT formed for Gurugram Science City) किया गया है. प्रदेश के जिन सब डिविजनों में मिनी सचिवालय नहीं हैं, उनमें सचिवालय भवन बनाए जाएगें. सीएम ने इसके लिए भूमि प्रक्रिया एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी करने का निर्देश दिया.
सोनीपत के उपमंडल खरखौदा में प्रशासनिक अधिकारियों के मकान बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. सफीदों स्टेडियम का नाम तुरंत प्रभाव से श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखने और चरखी दादरी में जिला जेल का निर्माण करने के लिए भूमि का जल्द चयन करने के निर्देश भी दिए गये. मुख्यमंत्री ने कहा कि जाटूसाना में फ्लोर मिल का निर्माण कार्य अप्रैल 2023 में पूरा कर लिया जाएगा तथा डबवाली में मिल्क चिलिंग सेंटर व कालका में मिनी मिल्क प्लांट भी शीघ्र ही स्थापित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाना, पिल्लुखेड़ा, सफीदो आदि क्षेत्रों में लगभग 174 एकड़ क्षेत्र में मछली पालन का कार्य शुरू किया गया है. इस क्षेत्र को और बढाया जाए ताकि अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें. मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 102 में हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है. सेक्टर 67 में भी अस्पताल बनाया जाएगा. इसके अलावा भिवानी के प्रेम नगर में 323 लाख रुपए की लागत से पं. दीन दयाल उपाध्याय आयुर्वेदिक अस्पताल बनाने की अनुमति प्रदान की जा चुकी है.