चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर कहा है कि एहतियात के तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं. प्रदेश में 467 रिलीफ कैंप स्थापित किए जा रहे हैं, जहां 70 हजार लोग रह सकते हैं.
'गरीबों-मजदूरों को दी गई आर्थिक सहायता'
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 467 रिलीफ कैंप में फिलहाल दस हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं, हालांकि वहां 70 हजार लोग रहते हैं. covidssharyana.in पर अब तक राज्य के करीब 60 हजार से ज्यादा लोगों ने वॉलिंटियर्स के तौर पर पंजीकृत किया है. मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत करीब 12.30 लाख परिवारों में से करीब 6.25 लाख परिवारों को ₹4000 की मासिक किस्त दी जा चुकी है, बाकियों को भी जल्द भुगतान दिया जाएगा.
350621 से ज्यादा निर्माण कार्य मजदूरों के खाते में 1 हजार रुपये की किश्त भेजी गई है. साथ ही मजदूरों, रिक्शा चालकों, रेहड़ी वालों और दैनिक वेतन भोगियों को भी हर हफ्ते 1 हजार रुपये वित्तीय सहायता दी जा रही है. राज्य सरकार की ओर से स्थापित हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अब तक 3 हजार से अधिक लोगों ने 21 करोड़ से ज्यादा राशि दान दी.
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि इस महीने 3 हजार करोड़ का रेवेन्यू कम आया है. जबकि अगले महीने इससे भी ज्यादा 6 हजार करोड़ का रेवेन्यू कम आने की उम्मीद है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर- 1075 और 1100 जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर हुई 15
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों को आर्थिक सहयोग दे रहे हैं. मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, बीपीएल और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स बोर्ड के तहत पंजिकृत 24 लाख परिवारों में से 10 लाख परिवारों को लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है और आने वाले समय में शेष सभी परिवारों को राशि पहुंचाई जाएगी. इसके लिए 1200 करोड़ रुपये का मासिक खर्च आएगा.
कोरोना से बचाव के लिए सीएम का मूलमंत्र
बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने कोरोना से बचाव के लिए चार मूल मंत्र दिए हैं. हर व्यक्ति अपने घर में ही रहे. वो चार मूलमंत्र कुछ इस प्रकार हैं.
- सोशल डिस्टेंन्सिंग यानि किसी से 5 से 6 फीट की दूरी पर रहें.
- बार-बार साबुन से कम से कम 20 सेकंड अपने हाथ धोएं.
- बार-बार अपनी आंख, नाक और मुंह को न छुएं.