चंडीगढ़/दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन से देश के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में जो रिक्तता आई है, उसे भर पाना मुश्किल है. वे एक कुशल प्रशासक, संवेदनशील राजनेता और प्रख्यात विधिवेत्ता थे.
सीएम ने अपनी ‘जन-आशीर्वाद रथयात्रा’ को विराम दिया है. साथ ही पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की वजह से सरकार ने राज्य में 2 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इसके साथ ही, सीएम सहित खट्टर कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने अपने सभी कार्यक्रम सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिए हैं.
सीएम ने दिल्ली जाकर अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद रहे और उन्होंने भी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए उनके निधन को देश और पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया है.
गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को एम्स में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. सांस की तकलीफ की शिकायत के बाद जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से राजनीतिक जमात में शोक की लहर है. आज दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पार्टी मुख्यालय में रखा गया है.