चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सात चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
सीएम खट्टर ने लिखा कि 14 अक्टूबर को जींद, हिसार, महेंद्रगढ़ एवं रेवाड़ी में आयोजित जनसभाओं में जनता को संबोधित करूंगा. उन्होंने आगे लिखा कि बीते पांच सालों में बीजेपी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड दूंगा.
जानें पूरा शेड्यूल
- सीएम खट्टर ने सुबह 11 बजे जींद जिले के जुलाना विधानसभा में जनसभा को संभोधित करेंगे. यहां वो बीजेपी प्रत्याशी परमेंद्र ढुल के लिए प्रचार करेंगे.
- सीएम दूसरी जनसभा 12:30 बजे हिसार जिले के उकलाना में करेंगे. यहां वो बीजेपी प्रत्याशी आशा खेदड़ के लिए वोट मांगेंगे.
- सीएम की तीसरी जनसभा हिसार जिले की नलवा विधानसभा में होगी. यहां वो बीजेपी उम्मीदवार रणवीर गंगवा के लिए वोटों की अपील करेंगे.
- सीएम की चौथी जनसभा महेंद्रेगढ़ जिले की नंगल चौधरी विधानसभा में होगी. यहां वो अभय सिंह यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
- पांचवी जनसभा महेंद्रगढ़ जिले की नारनौल विधानसभा सीट पर होगी. यहां वो बीजेपी प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव के लिए वोटों की अपील करेंगे.
- सीएम की छठी जनसभा रेवाड़ी जिले की बावल विधानसभा सीट पर होगी. यहां वो बनवारी लाल के लिए वोटों की अपील करेंगे.
- सीएम की सातवी जनसभा रेवाड़ी में होगी. यहां वो सुनील मूसेपुर के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
गौरतलब है कि हरियाणा में चुनाव को सिर्फ सात दिनों का समय बचा है. ऐसे में सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकच झोंक दी है. सभी नेता जनता को अपनी तरफ आकर्षित करना चहते हैं. प्रदेश में 21 अक्टूबर को मतदान होंगे. वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें- क्या सुरजेवाला का किला भेद पाएगी BJP? 2014 चुनाव में सिर्फ एक सीट पर खिला था 'कमल'