चंडीगढ़: कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वीकेंड लॉकडाउन लगाने के बाद भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. वहीं अब चंडीगढ़ में बुधवार को भी संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान किया गया है.
बुधवार को शहर में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान गैर जरूरी सेवाओं के संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. बुधवार के अलावा 23 से 26 अप्रैल तक शहर में वीकेंड लॉकडाउन रहेगा. इस बार वीकेंड लॉकडाउन का समय 23 अप्रैल शुक्रवार की शाम 8 बजे से 26 अप्रैल सोमवार की सुबह पांच बजे तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन, जानिए फरीदाबाद-गुरुग्राम समेत हरियाणा से दिल्ली कौन और कैसे जा सकता है
इसके अलावा नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया है. अब लॉकडाउन के अलावा सामान्य दिनों में नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. पहले नाइट कर्फ्यू शुरू होने का समय रात 10 बजे से था. वहीं 23 अप्रैल को प्रशासक वीपी सिंह बदनौर वाॅर रूम की मीटिंग में भी बड़ा फैसला ले सकते हैं. सूत्रों के अनुसार शहर में 7 दिन का लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने रिटायर्ड डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को शहर के सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की कमी होने के कारण आगे आकर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में अपना सहयोग देने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन, श्रमिक हरियाणा से पलायन ना करें: सीएम मनोहर लाल