चंडीगढ़ः कुमारी शैलजा को हाल ही में कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है और तब से वो काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. हरियाणा का चक्रव्यूह में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कुमारी सैलजा ने हर मुद्दे पर खुलकर बात की है.
'बीजेपी का कार्यकाल टोटल फेलियर'
कुमारी शैलजा ने सरकार पर चुनावी हमला करते हुए कहा कि उनका पांच साल का कार्यकाल टोटल फेलियर है. इन्होंने किसी भी फ्रंट पर जनता को कुछ नहीं दिया है. बीजेपी ने जनता को झूठ और धोखे की सौगात दी है. बीजेपी ने जितने वादे किये थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. इसके अलावा कुमारी शैलजा ने रोजगार को लेकर कहा कि लोगों के रोजगार छिन गए हैं युवाओं को अब कोई किरण नहीं आ रही है. किसान, मजदूर और गरीब लोगों का बुरा हाल है.
सीएम की रथयात्रा पर तंज
कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रथयात्रा पर तंज करते हुए कहा कि वो रथों में घूम रहे हैं और उन्हें जमीन के हालात नहीं दिख रहे हैं. लोगों की पीड़ा वो नहीं समझ पा रहे हैं.
ये दमनकारी सरकार है- शैलजा
उन्होंने कहा कि आज कर्मचारियों का हर वर्ग धरने पर है. क्योंकि सबको कोई न कोई परेशानी है. और ये उनको सुन नहीं रहे हैं. उनसे बातचीत करना तो दूर उन पर लाठी चार्ज की जा रही है. ये दमनकारी सरकार है जो अब ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी से खास बातचीत में बबीता ने बताया इन सीटों से चुनाव लड़ सकती हैं
'कांग्रेस जमीन पर एक्टिव है'
कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने अब स्पीड पकड़ ली है. हामरे वर्कर्स ने भी स्पीड पकड़ ली है. हम पूरे तरीके से जमीन पर एक्टिव हैं. कई कमेटियां बन गई हैं और कई कमेटियां अभी बनना बाकी हैं. कांग्रेस की पहली लिस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि हामारी कोशिश है कि जल्द से जल्द पहली लिस्ट जारी की जाए.