ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव: राजस्थान में पूर्व मेजर से भिड़ेगी हरियाणा की ये ओलंपियन बेटी

कांग्रेस ने सोमवार रात राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में लोकसभा की सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए. इनमें प्रमुख नाम कृष्णा पुनिया का है जो कि हरियाणा की रहने वाली हैं और जयपुर से राज्यवर्धन राठौड़ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.

krishna poonia
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 1:39 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव की सियासी पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी करते हुए शेष बची 6 सीटों पर भी प्रत्याशी मैदान में उतार दिए. इनमें प्रमुख नाम राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया का है जिनको केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ जयपुर ग्रामीण से टिकट दिया गया है.

krishna poonia
फाइल फोटो.

कौन हैं कृष्णा पूनिया ?

कृष्णा पूनियाएक जाट परिवार से हिसार के अग्रोहासे हैं.साल 2000 में इन्होंने वीरेन्द्र सिंह पूनिया से शादी की थी.जिसके बाद ये राजस्थान चली गईं.पूनिया के पति जयपुर में भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं. डिस्कस थ्रोअर पूनिया भारत की पहली महिला एथलीट हैं.साल 2006 में पूनिया ने दोहा एशियन खेलों में कांस्य पदक जीता था.पूनिया ने साल 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है.साल 2011 में भारत सरकार ने पूनिया को पद्मश्री से सम्मानित किया था.2012 में लंदन में हुए ओलंपिक खेलों भी कृष्णा पूनिया ने शानदार प्रदर्शन किया था.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

पूनिया की राजनीतिक पारी

साल 2013 में कृष्णा पूनिया कांग्रेस में शामिल हुईं. हालांकि तब हुए राजस्थान विधानसभा केचुनाव मेंपूनिया को सादुलपुर सीट से हार का सामना करना पड़ा. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव मेंसादुलपुर सीट से पहली बार पूनिया विधायक चुनी गईं.

krishna poonia
फाइल फोटो.

पूनिया की ताकत

सादुलपुर के लोगों से पूनिया जुड़ी हुईं हैं. महिलाओं में उनकी पैठ भी अच्छी है. जातीय राजनीति का पूनिया को सपोर्ट मिल सकता है. कृष्णा पूनिया जाट परिवार से हैं और यहां करीब 5 लाख जाट, 2 लाख मीणा और करीब 1 लाख मुस्लिम वोटर हैं. जो चुनावों में पूनिया की ताकत बन सकते हैं.

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव की सियासी पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी करते हुए शेष बची 6 सीटों पर भी प्रत्याशी मैदान में उतार दिए. इनमें प्रमुख नाम राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया का है जिनको केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ जयपुर ग्रामीण से टिकट दिया गया है.

krishna poonia
फाइल फोटो.

कौन हैं कृष्णा पूनिया ?

कृष्णा पूनियाएक जाट परिवार से हिसार के अग्रोहासे हैं.साल 2000 में इन्होंने वीरेन्द्र सिंह पूनिया से शादी की थी.जिसके बाद ये राजस्थान चली गईं.पूनिया के पति जयपुर में भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं. डिस्कस थ्रोअर पूनिया भारत की पहली महिला एथलीट हैं.साल 2006 में पूनिया ने दोहा एशियन खेलों में कांस्य पदक जीता था.पूनिया ने साल 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है.साल 2011 में भारत सरकार ने पूनिया को पद्मश्री से सम्मानित किया था.2012 में लंदन में हुए ओलंपिक खेलों भी कृष्णा पूनिया ने शानदार प्रदर्शन किया था.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

पूनिया की राजनीतिक पारी

साल 2013 में कृष्णा पूनिया कांग्रेस में शामिल हुईं. हालांकि तब हुए राजस्थान विधानसभा केचुनाव मेंपूनिया को सादुलपुर सीट से हार का सामना करना पड़ा. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव मेंसादुलपुर सीट से पहली बार पूनिया विधायक चुनी गईं.

krishna poonia
फाइल फोटो.

पूनिया की ताकत

सादुलपुर के लोगों से पूनिया जुड़ी हुईं हैं. महिलाओं में उनकी पैठ भी अच्छी है. जातीय राजनीति का पूनिया को सपोर्ट मिल सकता है. कृष्णा पूनिया जाट परिवार से हैं और यहां करीब 5 लाख जाट, 2 लाख मीणा और करीब 1 लाख मुस्लिम वोटर हैं. जो चुनावों में पूनिया की ताकत बन सकते हैं.

Intro:Body:

bvgdf


Conclusion:
Last Updated : Apr 2, 2019, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.